विज्ञापन
This Article is From Jan 24, 2021

देश में कुल 16 लाख से अधिक लोगों को कोविड के टीके लगाए गए

COVID Vaccination: देश में 24 जनवरी को कुल 693 सत्र आयोजित किए गए जिनमें 31466 लोगों को कोरोना के टीके लगाए गए

देश में कुल 16 लाख से अधिक लोगों को कोविड के टीके लगाए गए
प्रतीकात्मक फोटो.
नई दिल्ली:

India Vaccination Update: देश में रविवार को शाम साढ़े सात बजे तक कुल 16,13,667 लोगों को कोरोना वायरस (Coronavirus) से बचाव के लिए वैक्सीन (Vaccine) लगाई गई. अब तक कुल 28,613 सत्रों में यह टीके लगाए गए. 24 जनवरी को लगे देश में 31,466 लोगों को कोविड वैक्सीन (COVID Vaccine) लगाई गई.

देश में 24 जनवरी को कुल 693 सत्र आयोजित किए गए जिनमें 31466 लोगों को कोरोना के टीके लगाए गए. टीकाकरण के नौंवे दिन सिर्फ़ 10 लोगों में टीकाकरण के बाद प्रतिकूल असर (AEFI) की घटनाएं हुईं.

कोरोना वायरस से बचाव के लिए देश भर में पहले चरण में स्वास्थ्य कर्मियों को कोविड वैक्सीन लगाई जा रही है. अब तक कुल 16 लाख से ज्यादा स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है. रविवार को टीकाकरण अभियान के नौंवे दिन पांच राज्यों में 34 हजार से अधिक स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन लगाई गई.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com