विज्ञापन
This Article is From Mar 19, 2015

भारत ने हवा से हवा में मार करने वाली मिसाइल 'अस्त्र' का सफल परीक्षण किया

नई दिल्‍ली : भारत ने हवा से हवा में मार करने वाली मिसाइल अस्त्र का एक बार फिर से सफल परीक्षण किया गया। ये परीक्षण भारतीय वायुसेना ने उड़ीसा के पास बालासोर के इंटीग्रेटेड टेस्ट रेंज में किया।

डीआरडीओ ने इस मिसाइल को देश में ही बनाया और विकसित किया गया है। वायुसेना के विमान सुखोई-30 के वॉरहेड अस्त्र को फायर किया गया जो सटीक निशाने पर जा लगा। ये मिसाइल 60 से 80 किलोमीटर दूरी तक मार कर सकता है ।सभी तरह के हालात में काम करने में सक्षम है ये मिसाइल । यह सुपरसोनिक रफ्तार से दुश्मन के विमान को नष्ट कर सकती है।

3.8 मीटर लंबी अस्त्र मिसाइल डीआरडीओ की सबसे छोटी मिसाइल है। अस्त्र मिसाइल का पिछला परीक्षण 4 मई 2014 को किया गया था और वह भी सफल रहा था। इसके प्रोजेक्ट डाइरेक्टर डॉ. एस वेणुगोपाल ने कहा कि चौथा और पांचवां अस्त्र का टेस्ट पूरी तरह से सफल रहा। इससे ये भी साबित होता है ये कितना खतरनाक हथियार है।

इस मिसाइल का परीक्षण अपने अंतिम चरण में है और उम्‍मीद है कि अगर सब कुछ ठीकठाक रहा तो इस साल के अंत तक या‍ फिर अगले साल इसे वायुसेना में शामिल कर लिया जाएगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अस्‍त्र मिसाइल, सफल परीक्षण, डीआरडीओ, भारतीय वायुसेना, Air-to-Air Astra Missile, Successfull Test, DRDO, IAF, Indian Air Force
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com