विज्ञापन
This Article is From Jan 12, 2016

आतंकियों के शवों की पहचान को भारत ने की इंटरपोल से ब्‍लैक कॉर्नर नोटिस जारी करने की मांग

आतंकियों के शवों की पहचान को भारत ने की इंटरपोल से ब्‍लैक कॉर्नर नोटिस जारी करने की मांग
पठानकोट एयरबेस पर हुए हमले का फाइल फोटो...
नई दिल्‍ली: पठानकोट हमले में मारे गए छह आतंकियों के शवों की शिनाख़्त के लिए भारत ने इंटरपोल से ब्लैक कॉर्नर नोटिस जारी करने की मांग की है। इंटरपोल की ओर से सात तरह के नोटिस जारी किए जाते हैं और ब्लैक कॉर्नर नोटिस के तहत जिनकी पहचान ना हो सकी हो उन शवों के बारे में जानकारी जुटाई जाती है।

पठानकोट की जांच कर रही एनआईए की टीम अब ये देख रही है कि पाकिस्तान से आए आतंकियों की यहां किसने मदद की और उन्हें किसने पनाह दी। जांच में ये सामने आ रहा है कि आतंकी हमले से बहुत पहले आ गए थे और अपने साथ इतने हथियार लाए थे कि उन्हें किसी अंदरूनी मदद के बिना लाना मुमकिन नहीं था।

इस बीच 10 सदस्यों की एनआईए टीम ने पठानकोट एयरबेस की तलाशी ली है, जहां से एक मोबाइल फ़ोन, एके-47 की गोलियां और दूरबीन मिली है। वहीं, कल पूरे दिन दिल्ली में एनआईए की टीम ने गुरदासपुर के एसपी सलविंदर सिंह से पूछताछ की। उनके कुक मदनगोपाल को भी पूछताछ के लिए एनआईए की टीम दिल्ली लाएगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पठानकोट आतंकी हमला, आतंकी, भारत, इंटरपोल, ब्लैक कॉर्नर नोटिस, एनआईए, Pathankot, Terrorist, India, Interpol, Black Corner Notice, NIA
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com