फिरोज़पुर:
भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा पर चल रहे तनाव के बीच, भारतीय सीमा बल (बीएसएफ) के जवानों ने सोमवार को एक 12 वर्षीय पाकिस्तानी लड़के को पाकिस्तानी रेंजरों को सौंप दिया जो पानी पीने के लिए धोखे से बॉर्डर पारकर भारत में दाखिल हो गया था. घटना पंजाब के फिरोजपुर सेक्टर की है.
बीएसएफ के अधिकारियों ने बताया कि मोहम्मद तनवीर अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर कल यानी रविवार को दोपहर को अपने मवेशियों को चरा रहा था जहां वह एक ट्यूबवेल में पानी पीने के लिए अनजाने से भारतीय सीमा में आ गया.
बीएसएफ के प्रवक्ता ने कहा, "उसने अनजाने में अंतर्राष्ट्रीय सीमा पार की और भारतीय क्षेत्र में आ गया."
आज सुबह बीएसएफ के अधिकारियों ने पाकिस्तान रेंजरों से संपर्क साधा और मोहम्मद तनवीर को पाक अधिकारियों को मानवीय आधार पर सुपुर्द कर दिया. तनवीर पाकिस्तान के कसूर जिले के दाहरी गांव का रहने वाला था.
पिछले महीने जम्मू-कश्मीर के उरी में पाकिस्तान आतंकवादियों द्वारा आर्मी कैंप पर हमला किए जाने के बाद सुरक्षा बल सीमा रेखा के साथ अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर चौकसी बरत रहे हैं. उरी आतंकी हमले में 19 जवान शहीद हो गए थे. पिछले सप्ताह भारतीय सेना ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में सर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम दिया था जिसमें सेना ने सात आतंकी लॉन्च पैड नष्ट किए कर दिए थे. इसके साथ ही करीब 40 आतंकियों को मार गिराया था.
सर्जिकल स्ट्राइक के बाद एक भारतीय जवान अनजाने में पाकिस्तान के क्षेत्र में पहुंचने की खबर आई थी. गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने पिछले सप्ताह कहा था कि पाकिस्तान के कब्जे से भारतीय जवान चंदू बाबूलाल चव्हाण को छुड़ाने के पूरे प्रयास किए जा रहे हैं.
बीएसएफ के अधिकारियों ने बताया कि मोहम्मद तनवीर अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर कल यानी रविवार को दोपहर को अपने मवेशियों को चरा रहा था जहां वह एक ट्यूबवेल में पानी पीने के लिए अनजाने से भारतीय सीमा में आ गया.
बीएसएफ के प्रवक्ता ने कहा, "उसने अनजाने में अंतर्राष्ट्रीय सीमा पार की और भारतीय क्षेत्र में आ गया."
आज सुबह बीएसएफ के अधिकारियों ने पाकिस्तान रेंजरों से संपर्क साधा और मोहम्मद तनवीर को पाक अधिकारियों को मानवीय आधार पर सुपुर्द कर दिया. तनवीर पाकिस्तान के कसूर जिले के दाहरी गांव का रहने वाला था.
पिछले महीने जम्मू-कश्मीर के उरी में पाकिस्तान आतंकवादियों द्वारा आर्मी कैंप पर हमला किए जाने के बाद सुरक्षा बल सीमा रेखा के साथ अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर चौकसी बरत रहे हैं. उरी आतंकी हमले में 19 जवान शहीद हो गए थे. पिछले सप्ताह भारतीय सेना ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में सर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम दिया था जिसमें सेना ने सात आतंकी लॉन्च पैड नष्ट किए कर दिए थे. इसके साथ ही करीब 40 आतंकियों को मार गिराया था.
सर्जिकल स्ट्राइक के बाद एक भारतीय जवान अनजाने में पाकिस्तान के क्षेत्र में पहुंचने की खबर आई थी. गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने पिछले सप्ताह कहा था कि पाकिस्तान के कब्जे से भारतीय जवान चंदू बाबूलाल चव्हाण को छुड़ाने के पूरे प्रयास किए जा रहे हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
बीएसएफ, सीमा सुरक्षा बल, भारतीय सेना, मोहम्मद तनवीर, उरी आतंकी हमला, सर्जिकल स्ट्राइक, सर्जिकल हमला, चंदू बाबूलाल चव्हाण, भारत-पाकिस्तान सीमा, Border Security Force, India Returns Pak Boy Ferozepur, BSF, Indian Army, Mohammad Tanveer, Uri Terror Attack, Surgical Strike