हाल ही में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज इस्राइल के दौरे पर गई थी
नई दिल्ली:
भारत में इस्राइल के राजदूत डेनियल कार्मोन ने कहा कि भारत और इस्राइल दोनों ही देश प्रायोजित आतंकवाद और सीमापार अर्धसैनिक गतिविधियों की चुनौतियों का सामना कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच साझेदारी आज केवल एक विकल्प ही नहीं बल्कि लगभग एक जरूरत बन गया है। कार्मोन ने इस्राइल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मेक इन इंडिया’ पहल का एक साझेदार बताते हुए कहा कि पहला जोर आतंकवाद से मुकाबले के लिए अनुकूल क्षमता का विकास होना चाहिए। उन्होंने कहा कि भारत - इस्राइल संबंध तीन मूलभूत आधारों पर आधारित हैं - साझा मूल्य, साझा हित और समान चुनौतियां।
गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले विदेशमंत्री सुषमा स्वराज ने इस्राइल यात्रा के दौरान तेल अवीव में प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से मुलाकात के बाद कहा था कि इस्राइल के साथ संबंधों को भारत सर्वोच्च महत्व देता है। सुषमा ने कहा कि द्विपक्षीय संबंधों के पूर्ण विकास को भारत सर्वोच्च महत्व देता है। विदेशमंत्री ने यह भी कहा था कि 'पिछले दो दशकों के दौरान कई क्षेत्रों में हमारा द्विपक्षीय सहयोग अच्छी तरह विकसित हुआ है।'
गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले विदेशमंत्री सुषमा स्वराज ने इस्राइल यात्रा के दौरान तेल अवीव में प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से मुलाकात के बाद कहा था कि इस्राइल के साथ संबंधों को भारत सर्वोच्च महत्व देता है। सुषमा ने कहा कि द्विपक्षीय संबंधों के पूर्ण विकास को भारत सर्वोच्च महत्व देता है। विदेशमंत्री ने यह भी कहा था कि 'पिछले दो दशकों के दौरान कई क्षेत्रों में हमारा द्विपक्षीय सहयोग अच्छी तरह विकसित हुआ है।'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
इस्राइल-भारत संबंध, सुषमा स्वराज, विदेशमंत्री, तेल अवीव, बेंजामिन नेतन्याहू, Israel-India Relations, Sushma Swaraj, Foreign Minister, Tel Aviv, Benjamin Netanyahu