टी-20 वर्ल्ड कप में सटोरियों की पहली पसंद भारत, जानें- क्या है सट्टे में 'भाव कम' का मतलब

टी-20 वर्ल्ड कप में सटोरियों की पहली पसंद भारत, जानें- क्या है सट्टे में 'भाव कम' का मतलब

प्रतीकात्मक फोटो

मुंबई:

टी-20 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट का आरम्भ हुआ नहीं कि सटोरिए भी सक्रिय हो गए हैं और टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली टीमों का भाव भी तय कर दिया है। सटोरियों की माने तो भारत सबसे मजबूत टीम है। इसलिए भारत का भाव सबसे कम है।

क्या है भाव कम का मतलब?
सट्टा बाजार में भाव कम का मतलब है उस टीम के जितने की सम्भावना सबसे अधिक होती है। यही वजह है कि सटोरियों ने भारत का भाव सिर्फ 2 रुपये 25 पैसे तय किया हैं, जबकि भारत की पारंपरिक दुश्मन टीम पाकिस्तान जिसे लेकर धर्मशाला में खेलने पर विवाद चल रहा है, उस पाकिस्तान का भाव 15 रुपये 50 पैसा है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

दक्षिण अफ्रीका 5 रुपये के साथ दूसरे स्थान पर है और ऑस्ट्रेलिया 5 रुपये 25 पैसे के साथ तीसरे स्थान पर इंग्लैंड की टीम 7 रुपये 60 पैसे के साथ चौथे नंबर पर है। न्यूजीलैंड 12 रुपये, वेस्ट इंडीज 14 रुपये, श्रीलंका 27 रुपये और बांग्लादेश 45 रुपये के साथ जीत की दौड़ में बहुत पीछे हैं। वहीं, अपेक्षाकृत नई टीमों का भाव तो शैकडों में है। आयरलैंड और हांगकांग 500 रुपये तो नीदरलैंड और ओमान का भाव 900 रुपये खुला है।