विज्ञापन
This Article is From Aug 18, 2020

पिछले 14 दिन से दुनिया में सबसे ज़्यादा COVID-19 मामले भारत में आ रहे हैं सामने

भारत में कोरोना वायरस को लेकर स्थिति लगातार चिंताजनक बनी हुई है. पिछले 14 दिनों से रोजाना आने वाले मामलों की संख्या में खासा इजाफा देखने को मिला है.

पिछले 14 दिन से दुनिया में सबसे ज़्यादा COVID-19 मामले भारत में आ रहे हैं सामने
देश में कुल संक्रमितों की संख्या 26 लाख के पार
नई दिल्ली:

भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) को लेकर स्थिति लगातार चिंताजनक बनी हुई है. पिछले 14 दिनों से रोजाना आने वाले मामलों (Daily Covid-19 Cases) की संख्या में खासा इजाफा देखने को मिला है. भारत को लेकर WHO ने जो रिपोर्ट जारी की है वह परेशान करने वाली है. रिपोर्ट के अनुसार पिछले 14 दिनों से लगातार भारत में कोरोना (Coronavirus in India) के रोजाना आने वाले मामलों की संख्या विश्व में सबसे ज्यादा है. यानी कि इस दौरान भारत में अन्य देशों के मुकाबले रोजाना ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं. कुल संक्रमितों की संख्या भारत अमेरिका और ब्राजील के बाद तीसरे नंबर पर आता है. ऐसे में विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा जारी आंकड़े चिंता का विषय हो गए हैं. 

कोरोना वायरस के नये मामलों में ग्रामीण और छोटे जिलों की हिस्सेदारी बढ़कर 54% : रिपोर्ट

भारत में कोरोना वायरस स्थिति की गंभीरता को नीचे दिए गए टेबल से समझा जा सकता है. भारत में पहले एक लाख मामले होने में 110 दिनों का समय लगा था, लेकिन अब दो दिनों में एक लाख से ज्यादा मामले हो चुके हैं. पिछले 90 दिनों में करीब 25 लाख नए मामले सामने आए हैं. मध्य जुलाई से कोरोना के नए मामलों की संख्या में इजाफा अगस्त के मध्य तक जारी है. 3 अगस्त से लेकर 17 अगस्त तक रोजाना आने वाले मामलों की संख्या 50 हजार से ज्यादा ही रही है, पिछले एक हफ्ते में यह संख्या 60 हजार के आंकड़े को भी पार कर गई है.  

बायोकॉन की कार्यकारी अध्यक्ष किरण मजूमदार-शॉ कोविड-19 से संक्रमित

दुनियाभर में आतंक मचा रही कोरोनावायरस महामारी, यानी COVID-19 के पहले 1,00,000 पुष्ट मामले भारत में सामने आने में 110 दिन का वक्त लगा था, लेकिन अब यहां एक लाख केस सिर्फ एक-दो दिन में जुड़ रहे हैं... भारत को 26 लाख पुष्ट मामलों का आंकड़ा पार करने में कुल 200 दिन लगे हैं...
तिथिकुल मामलेसमय लगा
19 मई1,01,139110 दिन
3 जून2,07,61515 दिन
13 जून3,08,99310 दिन
21 जून4,10,4618 दिन
27 जून5,08,9536 दिन
2 जुलाई6,04,6415 दिन
7 जुलाई7,19,6655 दिन
11 जुलाई8,20,9164 दिन
14 जुलाई9,06,7523 दिन
17 जुलाई10,03,8323 दिन
20 जुलाई11,18,0433 दिन
23 जुलाई12,38,6353 दिन
25 जुलाई13,36,8612 दिन
27 जुलाई14,35,4532 दिन
29 जुलाई15,31,6692 दिन
31 जुलाई16,38,8702 दिन
2 अगस्त17,50,7232 दिन
3 अगस्त18,03,6951 दिन
5 अगस्त19,08,2542 दिन
7 अगस्त20,27,0742 दिन
9 अगस्त21,53,0102 दिन
10 अगस्त22,15,0741 दिन
12 अगस्त23,29,6382 दिन
14 अगस्त24,61,1902 दिन
15 अगस्त25,26,1921 दिन
17 अगस्त24,47,6632 दिन

यूपी में कोरोना संक्रमण के 4,186 नये मामले : मृतकों का आंकड़ा हुआ 2,515

बताते चलें कि सोमवार सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार पिछले घंटों में (रविवार सुबह 8 बजे से लेकर सोमवार सुबह 8 बजे तक) देश में 57,981 नए मामल सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 26,47,663 हो गई है. इस दौरान 941 लोगों की मौत हुई है, जिसके बाद कुल मृतकों की संख्या 50 हजार के आंकड़े को पार करते हुए 50,921 हो गई है. 

Video: क्‍या कोविड-19 के खिलाफ जंग में जीत रहा है भारत?

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: