यह ख़बर 26 जुलाई, 2012 को प्रकाशित हुई थी

राजनीतिक दांवपेंच में फंसा भारत निर्णय लेने में पड़ रहा सुस्त : मित्तल

खास बातें

  • आर्सेलरमित्तल के प्रमुख लक्ष्मी मित्तल ने एक बार फिर भारत में निर्णय लेने की धीमी गति को लेकर यह कहते हुए आलोचना की कि बदलते राजनीतिक माहौल से निर्णय करने की गति सुस्त पड़ी है।
नई दिल्ली:

एनआरआई अरबपति और आर्सेलर मित्तल के प्रमुख लक्ष्मी मित्तल ने एक बार फिर भारत में निर्णय लेने की धीमी गति को लेकर यह कहते हुए गुरुवार को आलोचना की कि बदलते राजनीतिक माहौल से निर्णय करने की गति सुस्त पड़ी है।

आर्सेलर मित्तल की दूसरी तिमाही के वित्तीय नतीजों की घोषणा करते हुए मित्तल ने एक कान्फ्रेंस काल में कहा, ‘भारत में कुछ प्रक्रियाओं की गति धीमी पड़ी है। हर कोई यह समझता है कि देश में बदलते राजनीतिक माहौल से निर्णय करने की प्रक्रिया धीमी पड़ी है।’

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

हालांकि, उन्होंने यह साफ किया कि वह भारत के आलोचक नहीं है, बल्कि देश में निर्णय करने की प्रक्रिया में सुस्ती को लेकर वह चिंतित हैं क्योंकि इससे धारणा प्रभावित हो रही है।