विज्ञापन
This Article is From Aug 27, 2015

भारत जच्चा-बच्चा टिटनेस मुक्त घोषित : पीएम मोदी

भारत जच्चा-बच्चा टिटनेस मुक्त घोषित : पीएम मोदी
पीएम नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की राजधानी दिल्ली में गुरुवार को कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने घोषणा की है कि भारत जच्चा-बच्चा टिटनेस मुक्त हैं।

पीएम मोदी ने यह बात जच्चा-बच्चा की असमय मौतों के मामलों में कमी लेने की पहल 'कॉल टू एक्शन समिट 2015' के शुभारंभ पर कही। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम विकासशील देशों को महिलाओं और बच्चों के स्वास्थ्य से संबंधित चुनौतियों से निपटने में मदद करेगा।

पीएम मोदी ने भारत के पोलियो मुक्त होने पर गर्व जाहिर करते हुए कहा, "कई साझेदारों के साझा प्रयासों की बदौलत भारतीयों को पोलियो मुक्त घोषित किया गया है। मुझे यह सूचित करते हुए खुशी हो रही है कि डब्ल्यूएचओ ने आज भारत को जच्चा-बच्चा संबंधी टिटनेस से मुक्त घोषित कर दिया है।"

इस दो दिवसीय शिखर सम्मेलन 'कॉल टू एक्शन' में दुनिया भर से 600 से अधिक प्रतिनिधि जच्चा-बच्चा मृत्युदर में कमी लाने पर चर्चा करेंगे।

स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा और सेनेगल, दक्षिण सूडान, अफगानिस्तान एवं इथियोपिया सहित कई देशों के स्वास्थ्य मंत्रियों ने इसमें शिरकत की। विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक, वैश्विक आबादी में 24 देशों का 36 फीसदी हिस्सा है और जच्चा-बच्चा मौतों के मामले में इनका 70 फीसदी हिस्सा है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
टिटनेस, जच्चा-बच्चा, पीएम मोदी, Tetanus, Neonatal, PM Modi
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com