कमजोर पड़ी कोरोना की दूसरी लहर? नए केस घटे, सिर्फ मई में अब तक करीब 1 लाख मौतें; 10 बातें

देश में कोरोना वायरस के नए मामलों में लगातार कमी देखी जा रही है. मई की शुरुआत में जहां कोविड-19 के नए मामले चार लाख से ऊपर आ रहे थे, अब दो लाख के आसपास आ गए हैं.

कमजोर पड़ी कोरोना की दूसरी लहर? नए केस घटे, सिर्फ मई में अब तक करीब 1 लाख मौतें; 10 बातें

(फाइल फोटो)

नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के नए मामलों में लगातार कमी देखी जा रही है. मई की शुरुआत में जहां कोविड-19 के नए मामले चार लाख से ऊपर आ रहे थे, अब दो लाख के आसपास आ गए हैं. हालांकि, कोरोना से जान गंवाने वाले लोगों की संख्या अब भी चिंता का विषय बनी हुई है. पिछले 24 घंटों में साढ़े तीन हजार से ज्यादा मरीजों की मौत हुई है. दूसरी ओर, महामारी के खिलाफ देश में चल रहे वैक्सीनेशन अभियान के मोर्चे पर भी समस्या देखने को मिल रही है. दिल्ली समेत कई राज्यों ने वैक्सीन की कमी का मुद्दा उठाया है. 

मामले से जुड़ी अहम जानकारियां :

  1. कोरोना से मई के 25 दिनों में करीब एक लाख मौतें हुई हैं. सरकारी आंकड़ों की बात करें तो कोरोना से मई में 98,901 मरीजों की मौत हुई है, जो रोजाना करीब 4 हजार मौतों के बराबर है. 24 मई को ही पिछले 24 घंटे के आंकड़ों के हिसाब से रिकॉर्ड 4454 मरीजों की मौत हुई थी, जो एक दिन में हुई मौतों का सबसे बड़ा आंकड़ा है. 

  2. उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 संक्रमित 163 और लोगों की मौत हो गई तथा 3957 नए मरीजों में इस संक्रमण की पुष्टि हुई. इसके साथ ही राज्य में इस वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 19519 हो गई है. इसी दौरान 10441 मरीज ठीक भी हुए हैं. 

  3. दिल्ली में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,568 नए मामले सामने आए तथा महामारी से 156 और मरीजों की मौत हो गई. संक्रमण की दर में मामूली गिरावट देखी गई और अब यह 2.14 रह गई है. राजधानी में लगातार तीसरे दिन संक्रमण के मामले दो हजार से कम देखे गए. दिल्ली में अब तक कोविड-19 से 23,656 मरीजों की मौत हो चुकी है. संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 14,19,986 हो गए हैं और अब तक 13.7 लाख से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं.

  4. महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 24,136 नए मामले सामने आए. महाराष्ट्र के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार महामारी से 601 और मरीजों की मौत हो गई जिसके बाद मृतकों की संख्या 90,349 पर पहुंच गई. संक्रमण के नए मामले सामने आने के बाद राज्य में कुल मामले बढ़कर 56,26,155 हो गए. महाराष्ट्र में अब तक 52,18,768 लोग ठीक हो चुके हैं और अभी 3,14,368 मरीज उपचाराधीन हैं. मुंबई में संक्रमण के 1,029 नए मामले सामने आए तथा 37 और मरीजों की मौत हो गई.

  5. बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण से पिछले 24 घंटों में 104 लोगों की मौत होने के साथ ही राज्य में महामारी से मरने वालों की संख्या मंगलवार को 4746 हो गयी. राज्य में अभी तक कुल 6,95,726 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. 

  6. पश्चिम बंगाल सरकार ने मंगलवार को वित्त मंत्री सीतारमण से कोविड- 19 के इलाज में काम आने वाले उपकरणों, दवाओं और टीके पर सीमा शुल्क और जीएसटी से छूट दिये जाने का आग्रह किया है. सीतारमण को भेजे एक पत्र में राज्य के वित्त मंत्री अमित मित्रा ने माल एवं सेवाकर (जीएसटी) परिषद की 43वीं बैठक बुलाये जाने के लिये उनका धन्यवाद किया.

  7. देश में अब तक कोविड-19 टीके की 20 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि देशभर में टीकाकरण अभियान का तीसरा चरण शुरू होने के बाद से अब तक 18-44 आयुवर्ग के कुल 1,28,74,546 लाभार्थियों को कोविड-19 टीका लगाया जा चुका है. इस आयुवर्ग के 9,42,796 लाभार्थियों को मंगलवार को कोविड-19 टीके की पहली खुराक दी गई.

  8. कोरोना वायरस की दूसरी लहर में अधिक बच्चे संक्रमित पाये जा रहे हैं लेकिन अधिकतर मामलों में संक्रमण मामूली है और मृत्युदर कम है. विशेषज्ञों ने कहा है कि इसके संभावित कारणों में जांच बढ़ाना और लक्षणों की विस्तृत जानकारी होना है. अनेक डॉक्टरों और वैज्ञानिकों ने कहा है कि बच्चों में कोविड-19 संक्रमण के अनेक मामले आये हैं लेकिन घबराने की जरूरत नहीं है. उन्होंने संक्रमण को और बढ़ने से रोकने के लिए बच्चों को भी तत्काल टीका लगाने की जरूरत बताई. 

  9. केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने राज्यों से मिली रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि गत एक अप्रैल से 577 बच्चे कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर में अपने माता-पिता के निधन के कारण अनाथ हो गए. उन्होंने इस बात पर जोर भी दिया कि सरकार कोविड के कारण अपने माता-पिता को खोने वाले हर बच्चे के संरक्षण एवं सहयोग के लिए प्रतिबद्ध है.

  10. पंजाब में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 4,798 नए मामले सामने आने के साथ ही राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 5,48,231 तक पहुंच गई. राज्य में इसी अवधि में महामारी से 176 और मरीजों की मौत हो गई, जिसके साथ ही मृतक संख्या बढ़कर 13,642 तक पहुंच गई. पंजाब में 53,127 मरीज उपचाराधीन हैं जबकि अब तक 4,81,462 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं.