विज्ञापन
This Article is From Sep 08, 2020

हमने नहीं, चीनी सैनिकों ने की थी फायरिंग, भारतीय चौकियों के करीब आने की थी कोशिश : लद्दाख तनाव पर भारत

भारत ने LAC पर फायरिंग किए जाने के आरोपों को खारिज किया है. भारत ने उलटा चीन भारतीय सेना की मौजूदगी वाले इलाकों के करीब हवाई फायरिंग करने का आरोप लगाया है और कहा है कि चीन अपने बयानों से अपने देश और पूरी दुनिया को गुमराह कर रहा है.

हमने नहीं, चीनी सैनिकों ने की थी फायरिंग, भारतीय चौकियों के करीब आने की थी कोशिश : लद्दाख तनाव पर भारत
चीन ने भारत पर LAC पर फायरिंग करने का आरोप लगाया था. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
नई दिल्ली:

भारत ने LAC (Line of Actual Control) पर फायरिंग किए जाने के चीन के आरोपों को खारिज किया है. भारत ने उलटा चीन भारतीय सेना (India Army) की मौजूदगी वाले इलाकों के करीब हवाई फायरिंग करने का आरोप लगाया है और कहा है कि चीन अपने बयानों से अपने देश और पूरी दुनिया को गुमराह कर रहा है. भारतीय सेना ने अपने बयान में कहा कि सेना ने किसी भी स्थिति में वास्तविक नियंत्रण रेखा को पार नहीं किया है, न ही फायरिंग की है, न ही कोई आक्रामक कदम उठाया है.

भारतीय सेना ने अपने बयान में कहा है, 'PLA ने खुलेआम समझौतों का उल्लंघन करते हुए आक्रामक गतिविधियां कर रहा है, वो भी तब जब दोनों देशों के बीच सैन्य, कूटनीतिक और राजनीतिक स्तर पर बातचीत जारी है.'

सेना ने कहा. '7 सितंबर को PLA के जवानों ने LAC से लगी हुई हमारी एक फॉरवर्ड पोजीशन के करीब आने की कोशिश की थी और जब हमारे जवानों ने इसका जवाब दिया तो PLA के जवानों ने हमारे जवानों को धमकी देने के अंदाज में हवाई फायरिंग की. हालांकि, इस गंभीर उकसावे के बावजूद हमारी सेना ने जिम्मेदार और परिपक्व तरीके से मौके को संभाला.'

सेना ने कहा कि 'भारतीय सेना शांति और विश्वास बहाली के लिए प्रतिबद्ध है लेकिन साथ ही अपने देश की संप्रभुता और अखंडता की रक्षा के लिए भी दृढ़ निश्चयी है. चीनी सेना के वेस्टर्न थिएटर का बयान घरेलू और अंतरराष्ट्रीय लोगो को गुमराह करने वाला है.'

बता दें कि इसके पहले सोमवार की रात को चीन ने दावा किया था कि भारतीय सैनिकों ने LAC पर वार्निंग शॉट्स फायर किए हैं. चीनी सेना के प्रवक्ता ने कहा, चीनी सीमा रक्षकों को हालात को काबू में करने के लिए जवाबी कार्रवाई करने पर मजबूर होना पड़ा.' प्रवक्ता ने कहा, 'भारतीय सेना ने गैरकानूनी तरीके से एलएसी पार की और पैंगोन्ग लेक के दक्ष‍िणी किनारे और शेनपाओ माउंटेन इलाके में घुस आए.

Video: चीन का दावा, भारतीय सैनिकों ने LAC पर फायर किए वार्निंग शॉट्स

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com