विज्ञापन
This Article is From Jan 15, 2017

69वें सेना दिवस पर जवानों को सलाम, सेना प्रमुख देंगे शहीदों को श्रद्धांजलि

69वें सेना दिवस पर जवानों को सलाम, सेना प्रमुख देंगे शहीदों को श्रद्धांजलि
15 जनवरी 1949 को भारतीय सेना पूरी तरह ब्रिटिश सेना से आज़ाद हुई थी
नई दिल्ली: रविवार को भारत में 69वां सेना दिवस मनाया जा रहा है. आज ही के दिन 1949 में भारतीय सेना पूरी तरह ब्रिटिश सेना से आज़ाद हो गई थी और फील्ड मार्शल के एम करिअप्पा आज़ाद भारत के पहले सेना प्रमुख बने थे. इससे पहले ब्रिटिश मूल के फ़्रॉन्सिस बूचर बतौर सेना प्रमुख थे. इस मौके पर दिल्ली के करियप्पा परेड ग्राउंड में सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत अमर जवान ज्योति पर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे. इसके बाद दिल्ली कैंट में परेड की सलामी लेंगे और जवानों की विधवाओं को सेना मेडल और पुरस्कारों से सम्मानित भी करेंगे.

पढ़ें - पीएम मोदी ने सेना दिवस के मौके पर क्या कहा

सियाचिन में 35 फ़ीट बर्फ के नीचे छह दिन तक ज़िन्दगी और मौत के बीच संघर्ष करने वाले स्वर्गीय लांस नायक हनुमंथप्पा को सेना मेडल से सम्मानित भी किया जाएगा. उनकी धर्मपत्नी को यह मेडल दिया जाएगा. इस दौरान सेना जंग का एक नमूना पेश कर अपने कौशल और रणनीति का प्रदर्शन भी करेगी जिसमें ब्रह्मोस और आकाश मिसाइलें, जैविक और रासायनिक हथियारों से निपटने वाला सीबीआराएन वाहन और टी-90 टैंक आदि खास आकर्षण रहेंगे. इस अवसर पर आयोजित परेड और हथियारों के प्रदर्शन का उद्देश्य दुनिया को अपनी ताकत का एहसास कराना और देश के युवाओं को सेना में शामिल होने के लिये प्रेरित करना है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
अपराध को बढ़ावा दिया जा रहा है.., फ्लाइट में बम की धमकी की घटनाओं के बाद केंद्र ने सोशल साइट X को फटकारा
69वें सेना दिवस पर जवानों को सलाम, सेना प्रमुख देंगे शहीदों को श्रद्धांजलि
"NDA का मतलब नरेंद्र दामोदर दास का अनुशासन" : कांची कामकोटि पीठ के शंकराचार्य ने की PM मोदी की तारीफ
Next Article
"NDA का मतलब नरेंद्र दामोदर दास का अनुशासन" : कांची कामकोटि पीठ के शंकराचार्य ने की PM मोदी की तारीफ
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com