बीते साल कई बार भारतीय जमीन पर घुसपैठ करने वाले चीन से रिश्ते सुधारने के मकसद से दोनों देशों के रक्षा सचिवों की बैठक दिल्ली में जारी है। यह बैठक आज दिनभर चलेगी। दोनों देशों के बीच सरहद पर रिश्ते सुधारने के लिए यह छठी बैठक है।
इससे पहले संसद में पेश रक्षा तैयारियों पर संसदीय स्थायी समिति की रिपोर्ट में कहा गया है कि चीन से लगी सीमा पर हमारा न केवल बुनियादी ढांचा कमजोर है, बल्कि सड़क, रेल और एयरफील्ड के मामले में भी भारत काफी पीछे है।
चीन से लगी सीमा पर तैनात आईटीबीपी के 27 रोड में केवल एक पूरी हुई है। 11 का निर्माणकार्य समय से काफी पीछे चल रहा है।
समिति का यह भी मानना है कि चीन ने भारत से लगी सीमा पर हर जगह सड़क और रेल नेटवर्क का जाल बिछा दिया है, वहीं भारत के ज्यादातर पोस्ट सड़क मार्ग से जुड़े ही नहीं है तो लड़ाई होने की हालत में कैसे लोग और मशीन बॉर्डर पर पहुंचेंगे। पिछले साल चीन की ओर से कई बार सरहद पर अवैध घुसपैठ की गई है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं