विज्ञापन
This Article is From Aug 28, 2017

डोकलाम विवाद पर भारत-चीन में समझौता, हटने लगीं दोनों देशों की सेनाएं

डोकलाम विवाद पर भारत और चीन में समझौता हो गया है. डोकलाम से भारत एवं चीन की सेनाए हटने लगी हैं.

डोकलाम विवाद पर भारत-चीन में समझौता, हटने लगीं दोनों देशों की सेनाएं
भारत और चीन ने मिलकर डोकलाम सीमा विवाद सुलझा लिया है. तस्वीर: प्रतीकात्मक
नई दिल्ली: डोकलाम विवाद पर भारत और चीन में समझौता हो गया है. डोकलाम से भारत एवं चीन की सेनाए हटने लगी हैं. इससे करीब दोनो देशों के बीच करीब ढाई महीने से बना गतिरोध समाप्त हो गया है. ये जानकारी भारतीय विदेश मंत्रालय ने दी. इस बीच भारतीय सेना के सूत्रों ने भी बताया कि डोकलाम से दोनों देशों की सेनाओं को हटाया जाना शुरू हो गया है. दोनों देशों के वहां से अपनी सेनायें हटाने पर सहमति के साथ यह प्रक्रिया आरंभ हो गई है.

ये भी पढ़ें: सेना प्रमुख बोले- भविष्य में भारत-चीन के बीच बढ़ सकती हैं डोकलाम जैसी घटनाएं

विदेश मंत्रालय ने एक बयान कहा कि हाल के सप्ताहों में भारत एवं चीन के बीच डोकलाम की घटना को लेकर जो कूटनीतिक बातचीत हुई उससे ये रास्ता निकला. भारत अपनी चिंताओं एवं हितों को चीन को बताने और अपने विचारों से अवगत कराने में समर्थ रहा है. बयान में कहा गया है कि डोकलाम क्षेत्र में सैनिकों को आमने-सामने से तत्परता से हटाने को लेकर सहमति बनी है और अब यह प्रक्रिया आरंभ हो गई है.

ये भी पढ़ें: चीन ने किया युद्धाभ्यास, कहा- सैन्य अभ्यास भारत में धाक जमाने के मकसद से

आपको ये बता दे कि सितंबर महीने के पहले हफ्ते मे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेने के चीन जाने वाले हैं. उससे पहले इस विवाद का सुलझ जाना भारतीय कूटनीति की कामयाबी मानी जा रही है.

VIDEO: चीनी सैनिकों की पत्थरबाजी का वीडियो हुआ VIRAL


आपको ये भी बता दे कि 26 जून में भूटान एवं चीन के बीच विवादित डोकलाम क्षेत्र में चीन की ओर से एकतरफा ढंग से सड़क निर्माण के प्रयास का पहले भूटानी सेना ने विरोध जताया था. चीनी सेना के पहले उसे नहीं माना. इसके बाद भूटान की सेना के संकेत के बाद भारतीय सेना ने 16 जून को आगे बढ़कर चीनी सेना को रोका था. तभी ये विवाद चला आ रहा था. इस पर चीन की ओर से भी बयान आया है जिसमे कहा है कि भारत ने डोकलाम से अपनी सेना हटा ली है और चीन की सेना वहां पेट्रोलिंग करना जारी रखेगा.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
जम्मू कश्मीर चुनाव को लेकर महिलाओं में कैसा उत्‍साह... जानें किस पार्टी के उम्‍मीदवार सबसे ज्‍यादा अमीर?
डोकलाम विवाद पर भारत-चीन में समझौता, हटने लगीं दोनों देशों की सेनाएं
महाराष्ट्र : एमएसआरटीसी की हड़ताल से यात्री परेशान, 96 बस डिपो पूरी तरह से बंद
Next Article
महाराष्ट्र : एमएसआरटीसी की हड़ताल से यात्री परेशान, 96 बस डिपो पूरी तरह से बंद
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com