विज्ञापन
This Article is From Aug 15, 2020

Independence Day 2020: आजादी की तारीख 15 अगस्त क्यों चुनी गई? इन 10 सवालों के जवाब जानते हैं आप?

Independence Day 2020: भारत आज 74वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. होगा. भारत को अंग्रेजी हुकूमत से आजादी मिले 73 साल बीत गए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लाल किला पहुंच गए हैं.  प्रधामंत्री मोदी देश के ऐसे पहले गैर-कांग्रेसी पीएम बन गए हैं जो लगातार 7वीं बार लाल किले पर तिरंगा फहराएंगे.

Independence Day 2020: आजादी की तारीख 15 अगस्त क्यों चुनी गई? इन 10 सवालों के जवाब जानते हैं आप?
15 अगस्त 1947 को भारत की आजादी का ऐलान हुआ था.
नई दिल्ली:

भारत आज 74वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. होगा. भारत को अंग्रेजी हुकूमत से आजादी मिले 73 साल बीत गए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लाल किला पहुंच गए हैं.  प्रधामंत्री मोदी देश के ऐसे पहले गैर-कांग्रेसी पीएम बन गए हैं जो लगातार 7वीं बार लाल किले पर तिरंगा फहराएंगे. अभी तक यह रिकॉर्ड सिर्फ पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम था. गुरुवार को ही पीएम मोदी ने वाजपेयी का सबसे सबसे ज्यादा दिन तक गैर-कांग्रेसी प्रधानमंत्री होने का रिकॉर्ड तोड़ा था. देश की आजादी के 73 साल और 15 अगस्त 1947 के पहले हुआ घटनाक्रम काफी महत्वपूर्ण है. एक तरफ जहां देश 150 सालों की गुलामी की जंजीरें तोड़ने को बेकरार हो रहा था तो दूसरी ओर मोहम्मद अली जिन्ना बंटवारे की मांग कर एक बड़ी समस्या खड़ी कर दी थी.  15 अगस्त 1947 की तारीख के आसपास के दिनों में अहम घटनाएं जो इतिहास के पन्नों में दर्ज हैं. उनसे जुड़े सवालों को आज सभी को देशवासियों को जानना चाहिए. जैसे 14 अगस्त की मध्य रात्रि पंडित जवाहर लाल नेहरू का वो ऐतिहासिक भाषण जो देश की नियति के साथ जुड़ा हुआ. दरअसल पंडित नेहरू का वह भाषण भविष्य के भारत का उद्घोष था. आजादी के दौरान हुई कुछ अहम घटनाओं से जुड़े अहम सवाल आपके लिए लाएं हैं जिनसे आप जानेंगे कि देश की आजादी और इससे जुड़ें मायनों को आप कितना समझते हैं.  

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com