विज्ञापन
This Article is From Nov 17, 2019

काम के बोझ की वजह से इनकम टैक्स के कई अधिकारियों ने छोड़ी नौकरी, कहा- स्थिति सच में खराब

काम के भारी बोझ और टैक्स कलेक्शन का बड़ा टारगेट होने के चलते चालू वित्त वर्ष में करीब दो दर्जन गजेटेड इनकम टैक्स अधिकारियों ने नौकरियां छोड़ी हैं.

काम के बोझ की वजह से इनकम टैक्स के कई अधिकारियों ने छोड़ी नौकरी, कहा- स्थिति सच में खराब
प्रतीकात्मक फोटो
नई दिल्ली:

काम के भारी बोझ और टैक्स कलेक्शन का बड़ा टारगेट होने के चलते चालू वित्त वर्ष में करीब दो दर्जन गजेटेड इनकम टैक्स अधिकारियों ने नौकरियां छोड़ी हैं. इनकम टैक्स गजेटेड ऑफिसर्स एसोसिएशन (ITGOA) के उपाध्यक्ष भास्कर भट्टाचार्य ने समाचार एजेंसी को बताया, "हमारे विभाग की स्थिति सच में खराब है. यहां काम का दबाव बहुत ज्यादा है. इस वित्त वर्ष के दौरान 22 से 23 अधिकारियों ने नौकरी छोड़ दी है."

आयकर ने पुणे में कारोबारी के घर मारा छापा, जब्त की अब तक की सबसे बड़ी नकदी

भट्टाचार्य ने कहा कि बीते कुछ सालों में काम का दबाव बहुत ज्यादा बढ़ गया है. आईटीजीओए में देश भर के 9,500 से अधिक राजपत्रित अधिकारी शामिल हैं. आयकर विभाग ने अब तक पांच लाख करोड़ रुपये प्रत्यक्ष कर का ही संग्रह किया है, जो कि साल 2020 के वित्त वर्ष के 13.35 लाख करोड़ रुपये के कुल बजट लक्ष्य का आधे से भी कम है. इसी वजह से अधिकारियों पर और राजस्व के संग्रह का दबाव है. 

Video: BMC से जुड़े ठेकेदारों पर आयकर विभाग के छापे

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com