
प्रतीकात्मक फोटो
नई दिल्ली:
आयकर (आईटी) अधिकारियों ने बुधवार को कांग्रेस की कर्नाटक इकाई के सचिव विजय मुलगुंड के आवास पर छापा मारा. आईटी विभाग के एक अधिकारी ने कहा, "यह छापेमारी (कर्नाटक के बिजली मंत्री डी.के.) शिवकुमार के घर पर छापेमारी से जुड़ी हुई है, जो कुछ हफ्ते पहले हुई थी. आज की छापेमारी नई दिल्ली व बेंगलुरू में एक साथ हो रही है" आईटी अधिकारियों ने दो अगस्त को शिवकुमार के आधिकारिक आवास व एक निजी रिसॉर्ट पर यहां छापेमारी की थी. इस रिसॉर्ट में गुजरात के लाए गए 44 कांग्रेसी विधायकों को ठहराया गया था.
पढ़ें : 2 लाख रुपये या अधिक के नकद लेन-देन पर आयकर विभाग ने किया आगाह
उस वक्त अधिकारियों ने 10 करोड़ रुपये जब्त किए थे. यह छापेमारी 39 जगहों पर उनके संबंधियों व नई दिल्ली व बेंगलुरू में उनके करीबियों पर की गई थी. इन छापों को कांग्रेस ने राजनीति से प्रेरित कार्रवाई करार दिया है.
वीडियो : ऊर्जा मंत्री के घर छापा
इनपुट : भाषा
पढ़ें : 2 लाख रुपये या अधिक के नकद लेन-देन पर आयकर विभाग ने किया आगाह
उस वक्त अधिकारियों ने 10 करोड़ रुपये जब्त किए थे. यह छापेमारी 39 जगहों पर उनके संबंधियों व नई दिल्ली व बेंगलुरू में उनके करीबियों पर की गई थी. इन छापों को कांग्रेस ने राजनीति से प्रेरित कार्रवाई करार दिया है.
वीडियो : ऊर्जा मंत्री के घर छापा
इनपुट : भाषा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं