विज्ञापन
This Article is From Oct 31, 2015

पुणे : जींस और टी-शर्ट पहनने पर पत्नी की हत्या करके पति फरार

पुणे : जींस और टी-शर्ट पहनने पर पत्नी की हत्या करके पति फरार
सांकेतिक तस्वीर
पुणे: जींस और टी-शर्ट पहनने पर एक व्यक्ति ने अपनी 21 वर्षीय पत्नी की कथित तौर पर हत्या कर दी। पुलिस ने शनिवार को बताया कि आरोपी की पहचान 24 वर्षीय रंजीत निषाद के रूप में की गई है जो फिलहाल फरार चल रहा है।

पुलिस ने पड़ोसियों के हवाले से कहा है कि पिछले कुछ दिनों से जींस और टी-शर्ट पहनने को लेकर व्यक्ति का अपनी पत्नी पूजा के साथ विवाद चल रहा था। आरोपी ने कथित तौर पर महिला पर हमला किया और उसकी हत्या कर दी, घर बंद कर दिया और फरार हो गया।

स्वारगेट पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जींस, टी-शर्ट, हत्या, पुणे, Pune, Jeans, T-shirt, Murder
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com