विज्ञापन
This Article is From Dec 21, 2015

जोश में जेडीयू : पीएम पद के भी दावेदार हो सकते हैं नीतीश कुमार!

जोश में जेडीयू : पीएम पद के भी दावेदार हो सकते हैं नीतीश कुमार!
नीतीश कुमार (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: बिहार में शानदार जीत हासिल करने वाले नीतीश कुमार प्रधानमंत्री पद के भी दावेदार हो सकते हैं। जेडीयू ने अपनी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में इस ओर साफ इशारा किया। साथ ही गैर बीजेपी दलों से कहा कि वो अपने-अपने शासन वाले राज्यों में दूसरी समान विचार वाली पार्टियों को भी सीट बंटवारे में अच्छी जगह दें यानि देश भर में बीजेपी के खिलाफ संयुक्त मोर्चे की कोशिश है।  

बिहार चुनावों में जीत के बाद जनता दल यूनाइटेड की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की पहली बैठक दिल्ली में हुई, जहां इशारा साफ था, बिहार की तर्ज पर बीजेपी को हराने के लिए देशभर में गठबंधन बनाने की तैयारी है। इस मौके पर जेडीयू ने कांग्रेस और तृणमूल से अपील की कि आने वाले पांच विधानसभा चुनावों में वो विचारों की खातिर कुछ सीटों की कुर्बानी दें।

जैसे जेडीयू ने बिहार में किया। सीधे तो नहीं कहा गया, लेकिन जताया जरूर गया कि नीतीश प्रधानमंत्री बनने के दावेदार हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जेडीयू, पीएम पद, नीतीश कुमार, राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक, JDU, PM Post, Nitish Kumar, National Executive Meeting