यह ख़बर 04 फ़रवरी, 2014 को प्रकाशित हुई थी

मुंबई में शिवसेना ने पाकिस्तान के एक बैंड की प्रेस वार्ता में किया हंगामा

मुंबई:

मुंबई में शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान के एक म्यूजिक बैंड मेकान हासन की प्रेस कांफ्रेंस में पहुंचकर हंगामा किया।

बताया जा रहा है कि कुछ समय बाद बैंड का मुंबई में एक शो आयोजित है।

बताया जा रहा है कि शिवसेना के करीब 50 कार्यकर्ता मुंबई में बैंड की जहां पर पीसी आयोजित थी वहां पर पहुंच गए और नारेबाजी करने लगे। साथ ही इन लोगों ने बैंड के सदस्यों को तुरंत भारत छोड़कर चले जाने को भी कहा। मौके पर हंगामा करते हुए भगवा रंग के झंडे लिए शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने पड़ी हुई कुर्सियां भी उठाकर यहां वहां फेंकी।

कहा जा रहा है कि पाकिस्तान का यह बैंड सूफी रॉक गाने गाता है, और इस बैंड का भारत के कुछ कलाकारों के साथ संयुक्त कंसर्ट आयोजित है।

प्रेस क्लब के एक अधिकारी गुलबीर सिंह का कहना है कि मौके पर स्थिल पुलिसवालों ने कुछ भी नहीं किया और वह मात्र मूकदर्शक बने हंगामा देखते रहे। सिंह का कहना है कि शिवसेना ने एक दिन पहले ही इस संवाददाता सम्मेलन को न करने की बात अपने मुखपत्र सामना में कही थी।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

गौरतलब है कि आज ही पाकिस्तान की लाहौर जेल में एक भारतीय कैदी के मृत मिलने की खबर है।