नरेंद्र मोदी की फाइल फोटो
कोलकाता:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रामकृष्ण मठ और मिशन के प्रमुख स्वामी आत्मस्थानांद महाराज से मुलाकात की, जिन्हें वह अपना गुरू मानते हैं।
मोदी कोलकाता में स्थित रामकृष्ण मिशन सेवा प्रतिष्ठान गए, जहां ये बुजुर्ग स्वामी स्वस्थ हो रहे हैं। मोदी ने उनके चरण स्पर्श किए और गुरू ने उन्हें आशीर्वाद दिया। साथ ही उन्हें भेंट स्वरूप बेलूर मठ मंदिर की एक शॉल और धोती प्रदान की गई।
दोनों ने गुजराती में बात की, एक दूसरे का हाल चाल पूछा और पुराने दिनों को याद किया। मोदी स्वामी आत्मस्थानांद से उस समय आध्यात्मिक मार्गनिर्देश लिया करते थे, जब दोनों राजकोट में थे।
अस्पताल के सचिव बिजने महाराज ने बताया कि मुलाकात के बाद मोदी को बेलूर मठ की ओर से पायीश (खीर) और संदेश (बंगाली मिठाई) दी गई।
स्वामी आत्मस्थानांद 97 साल के हैं। वह बुढ़ापे की समस्याओं से ग्रसित हैं। चिकित्सकों ने उनकी हालत स्थिर बताई है।
मोदी का रविवार को सुबह बेलूर मठ जाने का कार्यक्रम है। उनके प्रसिद्ध दक्षिणेश्वर काली मंदिर जाने की भी उम्मीद है, जहां स्वामी विवेकानंद के गुरू श्री रामकृष्ण परमहंस रहा करते थे।
किशोरावास्था में मोदी संयासी बनने बेलूर मठ चले गए थे, लेकिन उनके अनुरोध को खारिज कर दिया गया और उनसे कहा गया कि उनकी कहीं और जरूरत है।
मोदी कोलकाता में स्थित रामकृष्ण मिशन सेवा प्रतिष्ठान गए, जहां ये बुजुर्ग स्वामी स्वस्थ हो रहे हैं। मोदी ने उनके चरण स्पर्श किए और गुरू ने उन्हें आशीर्वाद दिया। साथ ही उन्हें भेंट स्वरूप बेलूर मठ मंदिर की एक शॉल और धोती प्रदान की गई।
दोनों ने गुजराती में बात की, एक दूसरे का हाल चाल पूछा और पुराने दिनों को याद किया। मोदी स्वामी आत्मस्थानांद से उस समय आध्यात्मिक मार्गनिर्देश लिया करते थे, जब दोनों राजकोट में थे।
अस्पताल के सचिव बिजने महाराज ने बताया कि मुलाकात के बाद मोदी को बेलूर मठ की ओर से पायीश (खीर) और संदेश (बंगाली मिठाई) दी गई।
स्वामी आत्मस्थानांद 97 साल के हैं। वह बुढ़ापे की समस्याओं से ग्रसित हैं। चिकित्सकों ने उनकी हालत स्थिर बताई है।
मोदी का रविवार को सुबह बेलूर मठ जाने का कार्यक्रम है। उनके प्रसिद्ध दक्षिणेश्वर काली मंदिर जाने की भी उम्मीद है, जहां स्वामी विवेकानंद के गुरू श्री रामकृष्ण परमहंस रहा करते थे।
किशोरावास्था में मोदी संयासी बनने बेलूर मठ चले गए थे, लेकिन उनके अनुरोध को खारिज कर दिया गया और उनसे कहा गया कि उनकी कहीं और जरूरत है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
नरेंद्र मोदी, बेलूर मठ, स्वामी आत्मस्थानांद महाराज, मोदी की स्वामी आत्मस्थानंद से भेंट, Narendra Modi, Belur Math, Swami Atmasthanand Maharaj, Modi Meets Swami Atmaasthanad