![प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज होंगे जापान दौरे के लिए रवाना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज होंगे जापान दौरे के लिए रवाना](https://i.ndtvimg.com/i/2014-08/narendra-modi_295x200_81409292116.jpg?downsize=773:435)
नई दि्ल्ली:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब तक के अपने सबसे अहम दौरे में पांच दिनों के लिए पर शनिवार को जापान रवाना हो रहे हैं। ऐसे में दोनों देशों के बीच कई अहम समझौते हो सकते हैं। इनमें बुलेट ट्रेन का मुद्दा भी उठ सकता है। इसके अलावा 85 बिलियन डॉलर के व्यापारिक समझौते को भी लेकर उम्मीद बंधी हुई हैं।
कहा जा रहा है कि प्रधानमंत्री जापान के साथ न्यूक्लियर समझौता भी कर सकते हैं। इसके साथ ही प्रधानमंत्री कहते रहे हैं कि वह जापान की तरक्की से काफी प्रभावित हैं।
पीएम भारत के कई शहरों को जापान की तरह विकसित करना चाहते हैं। प्रधानमंत्री का यह दौरा पांच दिनों तक चलेगा, जिसमें माना जा रहा है रक्षा क्षेत्र में भी भारत-जापान के बीच समझौते हो सकते हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
प्रधानमंत्री उम्मीदवार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जापान दौरे पर नरेंद्र मोदी, PM, Narendra Modi, Narendra Modi On Japan Visit