प्रतीकात्मक फोटो
चिरांग (असम):
निचले असम से एनडीएफबी (सांगबिजित) के आतंकवादियों के सफाये के लिए जनवरी से सेना, अर्धसैनिक बल और राज्य पुलिस के साथ मिलकर चलाए जा रहे ‘ऑपरेशन ऑलआउट’ में भारतीय वायु सेना भी शामिल हो गई है।
गजराज कोर के जीओसी लेफ्टिनेंट जनरल शरत चंद ने एक उग्रवाद निरोधक एकीकृत कमान संरचना की बैठक के बाद मीडिया से कहा कि सेना के करीब 3500 जवानों ने वायु सेना, असम पुलिस और अर्धसैनिक बलों के साथ मिलकर अभियान छेड़ा है।
उन्होंने कहा कि विस्तृत अवधि के लिए लगातार कार्रवाई करके आतंकवादियों का सफाया करने के लिए अभियान शुरू किया गया है। अधिकारी ने कहा कि एनडीएफबी (एस) के खिलाफ अभियान जारी रखना समय की जरूरत है, जब तक कि उनका पूरी तरह सफाया नहीं हो जाता।
असम के पुलिस महानिदेशक खगेन शर्मा ने राज्य में इस्लामी कट्टरपंथी संगठनों के अभियानों के बारे में पूछे गए सवालों पर कहा, ‘इस्लामी समूहों की तुलना में एनडीएफबी (एस) बहुत छोटा है। हम कड़ी नजर रख रहे हैं।’
गजराज कोर के जीओसी लेफ्टिनेंट जनरल शरत चंद ने एक उग्रवाद निरोधक एकीकृत कमान संरचना की बैठक के बाद मीडिया से कहा कि सेना के करीब 3500 जवानों ने वायु सेना, असम पुलिस और अर्धसैनिक बलों के साथ मिलकर अभियान छेड़ा है।
उन्होंने कहा कि विस्तृत अवधि के लिए लगातार कार्रवाई करके आतंकवादियों का सफाया करने के लिए अभियान शुरू किया गया है। अधिकारी ने कहा कि एनडीएफबी (एस) के खिलाफ अभियान जारी रखना समय की जरूरत है, जब तक कि उनका पूरी तरह सफाया नहीं हो जाता।
असम के पुलिस महानिदेशक खगेन शर्मा ने राज्य में इस्लामी कट्टरपंथी संगठनों के अभियानों के बारे में पूछे गए सवालों पर कहा, ‘इस्लामी समूहों की तुलना में एनडीएफबी (एस) बहुत छोटा है। हम कड़ी नजर रख रहे हैं।’
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
एनडीएफबी (सांगबिजित), ऑपरेशन ऑलआउट, असम, सुरक्षा बल और सेना, संयुक्त अभियान, NDFB (S), Operation Allout, Asam, Security Forces