
ओडिशा के कालाहांडी जिले में कंधे पर पत्नी का शव ले जाते दाना मांझी. फाइल तस्वीर
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
असम के गारामुर सिविल अस्पताल में 18 साल के युवक की मौत
भाई का शव साइकिल पर ले जाता दिखा युवक
सीएम सर्वानंद सोनोवाल ने तत्काल जांच के दिए आदेश
इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक मरने वाला युवक लखीमपुर जिले के बालिजान गांव का रहने वाला था. इस गांव से अस्पताल की दूरी करीब आठ किलोमीटर है।
मृतक के भाई ने कहा कि मंगलवार को अस्पताल में उसके भाई की मौत हो गई थी. इसके बाद वह वहां से अपने भाई का शव साइकिल में बांधकर गांव के लिए निकल पड़ा था.
इस मामले में मजुली के डिप्टी कमिश्नर पीजी झा ने बताया कि युवक की मौत गारामुर सिविल अस्पताल में हुई है. इस घटना पर कहा कि मृतक के गांव बालीजान में जाने के लिए ऐसी सड़क नहीं है कि वहां गाड़ी ले जाया जा सके. इस गांव में जाने के लिए बांस के अस्थायी पुल से भी गुजरना होता है.
सोमवार को अस्पताल में भर्ती कराए गए युवक को श्वास लेने में तकलीफ थी. उसके मौत की वजह भी यही बताई गई है. गारामुर सिविल अस्पताल के सुपरिटेंडेंट माणिक का कहना है कि मरने वाले युवक को बेहद गंभीर अवस्था में अस्पताल लाया गया था. काफी प्रयास के बाद भी उसे नहीं बचाया जा सका.
डॉक्टर ने शव को ले जाने के लिए वाहन मुहैया कराने का आदेश दिया था, लेकिन परिजन खुद ही शव हो लेकर अस्पताल से चले गए.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं