विज्ञापन
This Article is From Dec 19, 2015

सत्र के अंतिम तीन दिनों में पेश होंगे महत्वपूर्ण विधेयक : अरुण जेटली

सत्र के अंतिम तीन दिनों में पेश होंगे महत्वपूर्ण विधेयक : अरुण जेटली
वित्त मंत्री अरुण जेटली (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने शनिवार को कहा कि वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) विधेयक पर सफलता नहीं मिलने के बावजूद केंद्र सरकार संसद के शीतकालीन सत्र के शेष बचे तीन दिनों में संरचनात्मक सुधार से संबंधित महत्वपूर्ण विधेयक लाएगी।

उद्योग मंडल फिक्की की वार्षिक आम बैठक को संबोधित करते हुए जेटली ने कहा, "संसद में अगले तीन दिन काफी महत्वपूर्ण हैं।" उन्होंने कहा, "हम जो विधेयक लाने वाले हैं, उससे देश में मामलों का निपटारा जल्द हो सकेगा। इसमें एक सदस्यीय न्यायाधिकरण भी शामिल है।" जेटली ने कहा कि दूसरा प्रस्तावित विधेयक कंपनियों के दिवालिया घोषित करने से संबंधित कानून के संदर्भ में लाया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि राज्यसभा में पिछले कई सप्ताहों के गतिरोध को दूर करने के लिए सभापति हामिद अंसारी ने शुक्रवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई थी, जिसमें राजनीतिक दलों के बीच कुछ महत्वपूर्ण विधेयकों को पारित करने पर सहमति बनी थी। हालांकि इसमें जीएसटी पर सहमति नहीं बना पाई। जेटली का मानना है कि जीएसटी पर कांग्रेस का हठ इसलिए है, क्योंकि वह खुद इसे पारित नहीं कर सकी।

उन्होंने कहा कि जीसटी पर कांग्रेस का रुख कुछ इस तरह का है कि यदि वह नहीं कर सकी तो कोई और क्यों करे? जबकि इस विधेयक को सबसे पहले प्रणब मुखर्जी ने वित्त मंत्री रहते हुए पेश किया था। कांग्रेस से इस मुद्दे पर जिद छोड़ने को कहते हुए जेटली ने कहा कि इससे भावी पीढ़ी के लिए समस्या हो सकती है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
जम्मू कश्मीर चुनाव को लेकर महिलाओं में कैसा उत्‍साह... जानें किस पार्टी के उम्‍मीदवार सबसे ज्‍यादा अमीर?
सत्र के अंतिम तीन दिनों में पेश होंगे महत्वपूर्ण विधेयक : अरुण जेटली
महाराष्ट्र : एमएसआरटीसी की हड़ताल से यात्री परेशान, 96 बस डिपो पूरी तरह से बंद
Next Article
महाराष्ट्र : एमएसआरटीसी की हड़ताल से यात्री परेशान, 96 बस डिपो पूरी तरह से बंद
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com