विज्ञापन
This Article is From Jul 19, 2019

IMA स्कैम के आरोपी मंसूर खान को ED ने किया गिरफ्तार, वीडियो में किया था दावा- भारत छोड़ना बड़ी गलती थी

केंद्रीय एजेंसियों ने खान के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया था और उसे जांच में शामिल होने के लिए भारत लौटने के लिए आश्वस्त किया था.

मंसूर खान

नई दिल्ली:

आईएमए के संस्थापक-मालिक मोहम्मद मंसूर खान (Mansoor Khan) को ईडी (Enforcement Directorate) ने गिरफ्तार कर लिया है. खान को दुबई से दिल्ली लैंड करते ही देर रात 1.50 बजे गिरफ्तार किया गया. केंद्रीय एजेंसियों ने खान के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया था और उसे जांच में शामिल होने के लिए भारत लौटने के लिए आश्वस्त किया था. यह जानकारी सूत्रों ने दी. मंसूर खान ने सोमवार को एक वीडियो रिलीज किया था और कहा था कि वह 24 घंटों में भारत लौटेगा. उसने देश छोड़ने के अपने फैसले को सबसे बड़ी गलती बताया था. खान ने पुलिस से सुरक्षा की मांग भी की. खान ने कहा था, 'मुझे भारत की न्यायिक व्यवस्था पर पूरा भरोसा है. सबसे पहले भारत को छोड़ना बड़ी गलती थी लेकिन स्थितियां कुछ ऐसी थी कि मुझे उस समय देश छोड़कर जाना पड़ा. मैं अब तक नहीं जानता कि मेरा परिवार कहां है.'

टिकटॉक वीडियो बनाकर विवाद में फंसा तेलंगाना के मंत्री का पोता, जानिए क्या है मामला

मंसूर (Mansoor Khan) का यह संदेश उस वक्त सामने आया था जब उसने एक वीडियो रिलीज करके बेंगलूरू पुलिस कमिश्नर  को कहा था कि वह भारत वापस आना चाहता है और उन लोगों को बेनकाब करना चाहता है जिन्होंने उसके बिजनेस वेंचर को डॉउन किया. 23 जून को जारी किए गए वीडियो में खान ने दावा किया था कि ठगी के पीछे 'असली अपराधियों' में 'राज्य और केंद्रीय स्तरों पर बड़े नाम' शामिल थे. इसके जवाब में बेंगलूरू पुलिस ने कहा था कि अगर वो शहर में वापस आते हैं तो पुलिस उनकी सुरक्षा की गारंटी लेगी.'

प्रवर्तन निदेशालय, जो वर्तमान में मंसूर खान से पूछताछ कर रहा है, ने आईएमए ज्वेल्स के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया था और बाद में व्यवसायी को 24 जून को बेंगलुरु में केंद्रीय एजेंसी के जोनल कार्यालय के सामने पेश होने के लिए बुलाया था. उसने इंटरपोल से ब्लू कॉर्नर जारी करने का अनुरोध किया था. नोटिस, संदिग्धों का पता लगाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है.

Karnataka Floor Test Live Updates: आज दोपहर डेढ़ बजे तय होगी कुमारस्वामी सरकार की किस्मत

 इस्लामिक कानूनों के साथ निवेश के विकल्प मुहैया कराने वाले आई मॉनेटरी एडवाइजरी (IMA) के मालिक मंसूर खान जून में हजारों निवेशकों को परेशानी में छोड़कर भारत से भाग गए थे. उन्होंने आत्महत्या करने की धमकी देते हुए एक ऑडियो क्लिप बनाया था. ऑडियो क्लिप में, उन्होंने अधिकारियों के द्वारा 400 करोड़ रुपए की रिश्वत स्वीकार करने के बारे में भी बात की थी.  इसमें कांग्रेस विधायक रोशन बेग की भागीदारी की बात भी कही गई थी हालांकि बेग ने इन आरोपों का खंडन किया है. 

इस मामले में फर्म के खिलाफ 30 हजार से ज्यादा शिकायतें दर्ज की गई थीं और कई लोगों ने बेंगलूरू फ्रीडम पार्क में प्रदर्शन किया था. 

Video: IMA घोटाला: मास्टरमाइंड मोहम्मद मंसूर खान दिल्ली से गिरफ्तार

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
वाया कोलकाता टू दिल्ली : चंपई सोरेन की शुवेंदु अधिकारी से मुलाकात! आज दिल्ली में BJP के बड़े नेताओं के साथ मीटिंग
IMA स्कैम के आरोपी मंसूर खान को ED ने किया गिरफ्तार, वीडियो में किया था दावा- भारत छोड़ना बड़ी गलती थी
दूसरे विश्व युद्ध में जामनगर के महाराजा शरणार्थियों के लिए बने थे मसीहा, पोलैंड में PM मोदी ने ऐसे किया याद
Next Article
दूसरे विश्व युद्ध में जामनगर के महाराजा शरणार्थियों के लिए बने थे मसीहा, पोलैंड में PM मोदी ने ऐसे किया याद
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;