विज्ञापन
This Article is From Jun 08, 2012

आईआईटी कानपुर में दाखिले के लिए होगी अलग परीक्षा

कानपुर: आईआईटी कानपुर में दाखिले की अलग परीक्षा होगी। वह कॉमन एंट्रेंस टेस्ट का हिस्सा नहीं बनेगा। आईआईटी कानपुर की सीनेट ने यह फ़ैसला लिया है। आईआईटी कानपुर की सीनेट में 210 सदस्य हैं।

गौरतलब है कि हाल ही में केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री कपिल सिब्बल ने एक योजना के तहत ऐलान किया था कि अब पूरे देश में इंजीनियरिंग के लिए एक ही परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। उनकी इस घोषणा के बाद आईआईटी कानपुर ने इस फैसले पर अपनी सहमति नहीं होने की बात कही थी।

आईआईटी कानपुर के इस बात का खंडन करते हुए कपिल सिब्बल ने कहा था कि आईआईटी कानपुर भी संयुक्त परीक्षा लेने के निर्णय में शामिल था।

खबर यह भी है कि आईआईटी दिल्ली भी इसी तर्ज पर अपनी अलग परीक्षा लेने का मन बना रहा है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
IIT Kanpur Entrance Test, 2013 Engineering Entrance Test, आईआईटी कानपुर की प्रवेश परीक्षा, 2013 में इंजीनियरिंग की प्रवेश परीक्षा
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com