यह ख़बर 08 जून, 2012 को प्रकाशित हुई थी

आईआईटी कानपुर में दाखिले के लिए होगी अलग परीक्षा

खास बातें

  • मानव संसाधन मंत्री कपिल सिब्बल ने ऐलान किया था कि पूरे देश में इंजीनियरिंग के लिए एक ही परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। उनकी इस घोषणा के बाद आईआईटी कानपुर ने इस पर अपनी सहमति नहीं होने की बात कही थी।
कानपुर:

आईआईटी कानपुर में दाखिले की अलग परीक्षा होगी। वह कॉमन एंट्रेंस टेस्ट का हिस्सा नहीं बनेगा। आईआईटी कानपुर की सीनेट ने यह फ़ैसला लिया है। आईआईटी कानपुर की सीनेट में 210 सदस्य हैं।

गौरतलब है कि हाल ही में केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री कपिल सिब्बल ने एक योजना के तहत ऐलान किया था कि अब पूरे देश में इंजीनियरिंग के लिए एक ही परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। उनकी इस घोषणा के बाद आईआईटी कानपुर ने इस फैसले पर अपनी सहमति नहीं होने की बात कही थी।

आईआईटी कानपुर के इस बात का खंडन करते हुए कपिल सिब्बल ने कहा था कि आईआईटी कानपुर भी संयुक्त परीक्षा लेने के निर्णय में शामिल था।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

खबर यह भी है कि आईआईटी दिल्ली भी इसी तर्ज पर अपनी अलग परीक्षा लेने का मन बना रहा है।