
केंद्रीय गृह मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वरिष्ठ नेता अमित शाह (Amit Shah) आज पुदुच्चेरी दौरे पर हैं. उन्होंने कराइकल में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा है अगर युवा एनडीए को वोट करेंगे तो उनकी सरकार केंद्र शासित प्रदेश में बेरोजगारी दर 40 फीसदी से नीचे कर देगी. शाह ने आरोप लगाया कि पुदुच्चेरी में पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने केंद्र सरकार की योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर ‘‘तुच्छ राजनीति'' की है.
शाह ने कहा कि पुदुच्चेरी में अगली सरकार एनडीए की बनने जा रही है. उन्होंने कहा, "सिर्फ पुदुच्चेरी में ही नहीं बल्कि पूरे देश में कांग्रेस के कई कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल हो रहे हैं क्योंकि कांग्रेस में योग्यता की कोई जगह नहीं है." पुदुच्चेरी में विधान सभा चुनाव होने हैं.
About 75% of Puducherry youth unemployed, if you vote NDA government, we will reduce the unemployment rate to less than 40%: Union Home Minister Amit Shah in Karaikal pic.twitter.com/qf0qz6ClMi
— ANI (@ANI) February 28, 2021
असम में बीजेपी का उसकी सहयोगी पार्टी ने छोड़ा साथ, कांग्रेस नेतृत्व वाले गठबंधन में शामिल
शाह ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा, "कुछ दिन पहले राहुल गांधी ने पूछा था कि मत्स्य विभाग क्यों नहीं है. मैं लोगों से जानना चाहता हूं कि क्या वे ऐसा नेता चाहते हैं जो यह भी नहीं जानता हो कि मत्स्य विभाग 2 वर्षों से (2019 से) अस्तित्व में है." राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, "राहुल भैया..उस वक्त आप ‘छुट्टी' पर थे लेकिन केंद्र की एनडीए सरकार ने 2019 में ही इस मंत्रालय का गठन कर दिया था."
बता दें कि पुदुच्चेरी की सभी 30 विधानसभा सीटों पर एक ही चरण में 6 अप्रैल को मतदान होने हैं. उससे पहले सभी राजनीतिक दल अपनी-अपनी जीत के दावे कर रहे हैं. कुछ दिनों पहले ही प्रदेश में नारायणसामी की कांग्रेस सरकार बहुमत नहीं होने की वजह से गिर गई थी. फिलहाल पुदुच्चेरी में राष्ट्रपति शासन लागू है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं