विज्ञापन
This Article is From May 26, 2018

बातचीत के लिए यदि हुर्रियत राजी, तो सरकार भी तैयार : राजनाथ सिंह

केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, यदि अलगाववादी वार्ता करने के लिए आगे आते हैं तो सरकार हुर्रियत कॉन्फ्रेंस नेतृत्व से बातचीत करने के लिए तैयार है

बातचीत के लिए यदि हुर्रियत राजी, तो सरकार भी तैयार : राजनाथ सिंह
केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि यदि अलगाववादी इच्छुक हों तो सरकार उनसे बातचीत के लिए तैयार है.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
अलगाववादियों की ओर से अब तक वार्ता की इच्छा का कोई संकेत नहीं
केंद्र सरकार कश्मीर में सभी हितधारकों के साथ वार्ता के लिए तैयार
दिनेश्वर शर्मा जम्मू-कश्मीर में विभिन्न तबके के लोगों से बातचीत कर रहे
नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने आज कहा कि यदि अलगाववादी वार्ता करने के लिए आगे आते हैं तो हुर्रियत कॉन्फ्रेंस नेतृत्व के साथ बातचीत करने के लिए उनकी सरकार तैयार है. हालांकि, सिंह ने यह स्पष्ट कर दिया कि अभी तक हुर्रियत की ओर से इस बारे में कोई संकेत नहीं मिला है कि वह सरकार के साथ वार्ता के लिए तैयार है.

राजनाथ ने यहां एक टीवी चैनल से कहा , ‘‘मैं पहले ही कह चुका हूं कि हम कश्मीर में सभी हितधारकों के साथ वार्ता के लिए तैयार हैं. यदि हुर्रियत आगे आता है तो हमें उनसे बात करने में कोई ऐतराज नहीं.’’ यह पूछे जाने पर कि क्या सरकार के साथ शांति वार्ता के लिए अलगाववादी नेतृत्व की ओर से कोई संकेत मिला है, सिंह ने कहा, ‘‘अब तक कोई संकेत नहीं मिला है.’’

VIDEO : अलगाववादियों ने घाटी में किया आंदोलन

गृहमंत्री ने कहा कि सरकार के विशेष प्रतिनिधि दिनेश्वर शर्मा जम्मू-कश्मीर में विभिन्न तबके के लोगों से बातचीत कर रहे हैं. रमजान के दौरान जम्मू-कश्मीर में एकतरफा संघर्ष विराम की सरकार की घोषणा के कुछ दिनों बाद सिंह की यह टिप्पणी आई है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: