विज्ञापन
This Article is From Aug 03, 2015

2017 में भाजपा ने शिअद के साथ गठबंधन किया तो पार्टी छोड़ दूंगी : नवजोत कौर

2017 में भाजपा ने शिअद के साथ गठबंधन किया तो पार्टी छोड़   दूंगी : नवजोत कौर
नवजोत कौर (फाइल फोटो)
पटियाला: अमृतसर से भाजपा विधायक नवजोत कौर सिद्धू ने सोमवार को चेतावनी दी कि यदि पार्टी ने 2017 का विधानसभा चुनाव शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के साथ लड़ने का निर्णय किया तो वह पार्टी छोड़ देंगी।

सिद्धू ने सोमवार को एक निजी कार्यक्रम में मीडिया से बात करते हुए कहा, ‘‘मैं भाजपा छोड़ दूंगी यदि पार्टी ने शिरोमणि अकाली दल के साथ अपना गठबंधन जारी रखा (2017 के विधानसभा चुनाव में)।’’ उन्होंने कहा, ‘‘फिलहाल मैं भाजपा में हूं और मतदाताओं को पूरे पांच वर्ष (2017 तक) अपने वादे पूरे करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।’’

शिअद-भाजपा सरकार में मुख्य संसदीय सचिव सिद्धू ने शिअद नेतृत्व पर आरोप लगाया कि वह उनके विधानसभा क्षेत्र पर उचित ध्यान ‘‘नहीं दे रही है।’’

अकालियों के खिलाफ अकसर अपनी आवाज बुलंद करने वाली सिद्धू ने कहा, ‘‘पंजाब सरकार को तीन लोग चला रहे हैं, मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल, उप-मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल, और (मंत्री) बिक्रम सिंह मजीठिया।’’ उन्होंने कहा कि तीनों शिअद नेता सिद्धू परिवार को दरकिनार करने के लिए ‘‘जिम्मेदार’’ हैं और ‘‘राज्य में भाजपा कार्यकर्ताओं की कोई बात नहीं सुनी जा रही।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैंने सुखबीर सिंह बादल को अपना बड़ा भाई माना लेकिन उन्होंने मुझे धोखा दिया।’’

क्रिकेटर से नेता बने उनके पति नवजोत सिंह सिद्धू को प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बनाए जाने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि सिद्दू परिवार को जो भी जिम्मेदारी दी जाएगी वह स्वीकार करने को तैयार है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नवजोत कौर, शिरोमणि अकाली दल, बीजेपी, भाजपा, पंजाब विधानसभा चुनाव, Navjot Kaur, SAD, BJP, Punjab Polls