विज्ञापन
This Article is From Dec 21, 2014

मणिपुर में आईईडी विस्फोट में तीन मजदूरों की मौत, चार घायल

मणिपुर में आईईडी विस्फोट में तीन मजदूरों की मौत, चार घायल
इंफाल:

इंफाल में रविवार को हुए आईईडी विस्फोट में तीन श्रमिकों मौत हो गई और चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि बाजार में सड़क किनारे बम लगाया गया था।

मारे गए श्रमिकों की पहचान शिव यादव (35), ललन (35) और कुसुम पंडित (60) के रूप में की गई है। चार अन्य घायलों को रीजनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

तीनों श्रमिक मणिपुर वासी नहीं थे। जब सुबह 6 बजे के आसपास विस्फोट हुआ, तब वह चाय पीने लेने के लिए खोयाथांग में एकत्रित हुए थे।

वरिष्ठ पुलिस अधिकारी अतिरिक्त सुरक्षाबलों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और विस्फोट के लिए जिम्मेदार लोगों की धरपकड़ के लिए एक तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है। फिलहाल किसी संगठन ने विस्फोट की जिम्मेदारी नहीं ली है। मुख्यमंत्री ओ इबोबी सिंह और उप मुख्यमंत्री गैखांगम ने इस घटना की निंदा की है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
इंफाल ब्लास्ट, मणिपुर में धमाका, आईईडी ब्लास्ट, Imphal Blast, Manipur Blast, IED Blast
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com