विज्ञापन
This Article is From Mar 01, 2019

दुश्मन की कैद में IAF पायलट अभिनंदन ने पाकिस्तान को ऐसे कराया 'साहस' से परिचय

पाकिस्तानी सेना द्वारा जारी दो वीडियो में कथित रूप से दिखाया गया कि पकड़े गये भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन का चेहरा खून से सना था और उनकी आंखों पर पट्टी बंधी थी. लेकिन अभिनंदन शांतचित्त एवं साहसी ढंग से सवालों के जवाब दे रहे थे.

दुश्मन की कैद में IAF पायलट अभिनंदन ने पाकिस्तान को ऐसे कराया 'साहस' से परिचय
भारतीय वायुसेना (IAF) के पायलट अभिनंदन वर्धमान.
नई दिल्ली:

पाकिस्तान (Pakistan) की हिरासत से शुक्रवार को 'शांति पहल के तौर पर' पर रिहा किए जाने वाले भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान (Abhinandan Varthaman) की दुश्मन देश की कैद में रहते हुए उनके साहस को लेकर तारीफ हो रही है. पाकिस्तानी सेना (Pakistan Army) द्वारा जारी दो वीडियो में कथित रूप से दिखाया गया कि पकड़े गये भारतीय वायुसेना (IAF) के विंग कमांडर अभिनंदन का चेहरा खून से सना था और उनकी आंखों पर पट्टी बंधी थी. लेकिन अभिनंदन शांतचित्त एवं साहसी ढंग से सवालों के जवाब दे रहे थे. इस दौरान उन्होंने अपना नाम, सर्विस नंबर और धर्म के बारे में जानकारी दी और कहा कि मैं आपको बस यही बता सकता हूं. इस दौरान अभिनंदन ने पूछताछ करने वाले से एक सवाल भी पूछा, 'क्या मैं आपसे थोड़ी सी जानकारी ले सकता हूं. क्या मैं पाकिस्तानी सेना के साथ हूं?' किसी अन्य सवाल का जवाब देने से इंकार कर दिया.

दुश्मन के हमले का जवाब देने वाले विंग कमांडर के मिग 21 बाइसन लड़ाकू विमान को पाकिस्तानी वायुसेना ने बुधवार को गिरा दिया. अभिनंदन इससे सुरक्षित बाहर तो निकल आए लेकिन वह नियंत्रण रेखा पार करके जमीन पर आकर गिरे और उन्हें पाकिस्तानी सेना ने हिरासत में ले लिया. सोशल मीडिया पर अन्य वीडियो क्लिप भी खूब साझा की गई थी, जिसमें स्थानीय लोगों द्वारा उन्हें पीटते हुए देखा जा सकता है. इस घटना के समय वह एक तालाब में मौजूद हैं. इसके बाद पाकिस्तानी सैनिक उन्हें लेकर चले जाते हैं.

तीनों सेनाओं की प्रेस कॉन्फ्रेंस: 'हम पाकिस्तान के किसी भी दुस्साहस का जवाब देने को तैयार हैं'

हालांकि, टि्वटर के जरिये जारी वीडियो को जेनेवा संधि के कारण कुछ ही मिनटों में हटा दिया गया. यह संधि कहती है कि युद्ध के किसी कैदी को अपमानजनक स्थिति में सार्वजनिक रूप से नहीं दिखाया जाए.

कुछ घंटों बाद, पाकिस्तानी सेना ने 1.19 मिनट का एक अन्य वीडियो जारी किया जिसमें अभिनंदन को चाय पीते हुए देखा जा सकता है. इस वीडियो में उनका चेहरा साफ तो है लेकिन चेहरे पर चोट के निशान हैं तथा आंखें सूजी हुई हैं. भारतीय अधिकारी फिर से पूरे साहस से जवाब देता है और उसके चेहरे पर डर का कोई भाव नजर नहीं आता.    ज्यादातर सवालों पर वह कहता है कि उसे अफसोस है कि वह कोई जानकारी नहीं दे सकता. सवाल पूछने वाला विंग कमांडर से कहता है, ‘मुझे आशा है कि आपको चाय पसंद आई होगी.', इस पर पायलट जवाब देता है, ‘यह शानदार है, शुक्रिया'

भारतीय पायलट अभिनंदन को रिहा करेगा पाकिस्तान, आज होगी वतन वापसी 

आखिरी वाले वीडियो में पायलट से पूछा गया, 'उम्मीद करता हूं कि आपके साथ यहां अच्छा व्यवहार किया गया.' इस पर वह कहते हैं, 'हां मेरे साथ अच्छा व्यवहार किया गया. मैं कहना चाहता हूं कि मैं मेरे देश वापस भी चला जाता हूं तो अपना बयान नहीं बदलूंगा. पाकिस्तान सेना के अधिकारियों ने मेरे अच्छे से ख्याल रखा. एक कैप्टन ने मुझे भीड़ और सैनिकों से बचाया. मैं अपनी सेना से ऐसा व्यवहार करने की उम्मीद करूंगा और मैं पाकिस्तानी सेना से बहुत प्रभावित हूं.'

Welcome Back, Abhinandan: इमरान खान के IAF पायलट की रिहाई के ऐलान के बाद खुशी मनाता हिन्दुस्तान

इसके बाद उनसे पूछा गया कि वह भारत में कहां के रहने वाले हैं? तो उन्होंने कहा, 'मैं आपको यह नहीं बता सकता. मेजर माफी चाहूंगा. मैं दक्षिण से हूं.' जब उनसे पूछा गया कि वह कौनसा विमान उड़ा रहे थे तो उन्होंने कहा, 'मुझे माफ करना मेजर यह आपको यह नहीं बता सकता. लेकिन मुझे भरोसा है कि आपको विमान का मलबा मिल गया होगा.' इसके बाद उनसे पूछा गया कि उनका क्या मिशन था? इस सवाल के जवाब में विंग कमांडर अभिनंदन ने कहा 'मुझे माफ करना, मैं आपको यह नहीं बता सकता.'

भारतीय पायलट अभिनंदन को पाकिस्तान जेनेवा संधि के तहत रिहा करेगा

VIDEO- भारतीय पायलट को रिहा करेगा पाकिस्‍तान

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
दिल्ली-एनसीआर में महसूस किए गए भूकंप के झटके
दुश्मन की कैद में IAF पायलट अभिनंदन ने पाकिस्तान को ऐसे कराया 'साहस' से परिचय
अश्वणी वैष्णव से अनिल कपूर तक... TIME की 100 AI लिस्ट में इन दिग्गज भारतीयों को मिली जगह
Next Article
अश्वणी वैष्णव से अनिल कपूर तक... TIME की 100 AI लिस्ट में इन दिग्गज भारतीयों को मिली जगह
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com