
कन्हैया कुमार की फाइल फोटो
लखनऊ:
दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार का कहना है कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दबाव में आने वाले नहीं हैं. वह मोदी के नहीं, अंबेडकर के रास्ते पर चलेंगे. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पर जमकर कटाक्ष किया.
चारबाग स्थित रवींद्रालय में आयोजित सम्मेलन को संबोधित करते हुए जेएनयू के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार ने कहा कि एक चाय वाले के प्रधानमंत्री बनने से सभी चाय वालों का कल्याण नहीं हो जाएगा. कल्याण तभी होगा, जब मोदी बोलेंगे कम और नेक नीयत से काम करेंगे. सुनेंगे ज्यादा और सुनाएंगे कम.
कन्हैया ने कहा, 'हम किसी भी कीमत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दबाव में आने वाले नहीं हैं. हम मोदी के नहीं, अंबेडकर के रास्ते पर चलेंगे. भले ही हमें इसकी कितनी ही बड़ी कीमत क्यों न चुकानी पड़े. अब हमारी राह जूता और टमाटर फेंकने से नहीं थमेगी.'
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पर निशाना साधते हुए कन्हैया ने कहा, 'स्मृति ईरानी जैसे लोग चेहरा दिखाकर लोगों को ठग लेते हैं. स्मृति का चेहरा तो ठीक है, नीयत ठीक नहीं है.'
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
चारबाग स्थित रवींद्रालय में आयोजित सम्मेलन को संबोधित करते हुए जेएनयू के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार ने कहा कि एक चाय वाले के प्रधानमंत्री बनने से सभी चाय वालों का कल्याण नहीं हो जाएगा. कल्याण तभी होगा, जब मोदी बोलेंगे कम और नेक नीयत से काम करेंगे. सुनेंगे ज्यादा और सुनाएंगे कम.
कन्हैया ने कहा, 'हम किसी भी कीमत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दबाव में आने वाले नहीं हैं. हम मोदी के नहीं, अंबेडकर के रास्ते पर चलेंगे. भले ही हमें इसकी कितनी ही बड़ी कीमत क्यों न चुकानी पड़े. अब हमारी राह जूता और टमाटर फेंकने से नहीं थमेगी.'
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पर निशाना साधते हुए कन्हैया ने कहा, 'स्मृति ईरानी जैसे लोग चेहरा दिखाकर लोगों को ठग लेते हैं. स्मृति का चेहरा तो ठीक है, नीयत ठीक नहीं है.'
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
कन्हैया कुमार, जवाहरलाल नेहरु विश्वविद्यालय, जेएनयू, नरेंद्र मोदी, स्मृति ईरानी, Kanhaiya Kumar, JNU, Narendra Modi, Smriti Irani