राउत ने मीडिया से कहा, "ईडी, सीबीआई या आयकर विभाग की महत्ता घट रही है. पहले ये एजेंसियां जब कोई कार्रवाई करती थीं, तो माना जाता था कि कुछ गंभीर होगा. लेकिन कुछ सालों से ऐसा लगता है कि जब एक राजनीतिक दल अपना गुस्सा निकाल रहा हो, तभी एजेंसी का कार्रवाई होती है."
शिवसेना सांसद राउत ने कहा कि उनके पास बीजेपी की एक फाइल है, जिसमें 121 लोगों के नाम हैं और जल्द ही मैं ये फाइल प्रवर्तन निदेशालय को दूंगा. उन्होंने कहा, "इसमें इतने नाम हैं कि ईडी को पांच साल काम करना पड़ेगा."
सूत्रों ने कहा कि राउत की पत्नी वर्षा राउत (Varsha Raut) को 29 दिसंबर को ईडी के मुंबई दफ्तर में अधिकारियों से मिलने के लिए कहा गया है. एजेंसी वर्षा राउत और प्रवीण राउत के बीच हुए कथित वित्तीय लेनदेन की जांच कर रही है.
वर्षा राउत को पंजाब एंड महाराष्ट्र को-ऑपरेटिव बैंक में कथित कर्ज धोखाधड़ी से जुड़े एक मामले में पूछताछ के लिए समन किया गया है. स्वास्थ्य कारणों का हवाला देकर वह दो समन को टाल चुकी हैं. ED ने इससे पहले उन्हें 11 दिसंबर को पेश होने के लिए कहा था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं