नई दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की ग़ैर-मौजूदगी में मुख्यमंत्री का कामकाज संभाल रहे उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने इस बात से साफ़ इनकार किया कि है कि इन दिनों वो केजरीवाल के इशारे पर सरकार चला रहे हैं।
NDTV से बातचीत में सिसोदिया ने कहा कि इन 10 दिनों में उन्होंने एक-दो बार केजरीवाल से बातचीत की है, लेकिन इसका कतई ये मतलब नहीं है कि उनका रिमोर्ट कंट्रोल केजरीवाल के हाथ में है।
उन्होंने कहा कि हम दोनों के बीच अच्छी समझ है, दोनों एक-दूसरे से राय लेते हैं, जिसे सार्वजनिक करना ज़रूरी नहीं है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
अरविंद केजरीवाल, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, Arvind Kejriwal, Chief Minister Arvind Kejriwal, Manish Sisodiya