विज्ञापन
This Article is From Nov 22, 2015

रॉबर्ट वाड्रा बोले, मुझे ‘राजनीतिक औजार’ की तरह इस्तेमाल कर रही है बीजेपी

रॉबर्ट वाड्रा बोले, मुझे ‘राजनीतिक औजार’ की तरह इस्तेमाल कर रही है बीजेपी
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद और प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा की फाइल फोटो
नई दिल्ली: बीजेपी शासित हरियाणा और राजस्थान में अपने जमीन सौदे को लेकर जांच का सामना कर रहे राबर्ट वाड्रा ने कहा कि वह 'राजनीतिक बदले' का विषय हो गए हैं और उनका राजनीतिक औजार के तौर पर उनका इस्तेमाल किया जा रहा है।

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के 46 वर्षीय दामाद ने कहा कि उन्हें कारोबार करने वाले किसी दूसरे कारोबारी की तरह लिया जाना चाहिए और इस बात को उनकी पत्नी प्रियंका गांधी वाड्रा के राजनीतिक परिवार से नहीं जोड़ना चाहिए। उन्होंने कहा कि 'इन दोनों तथ्यों को लगातार जोड़े बिना' उन्हें देखा जाना चाहिए।

लोगों को ध्यान भटकाने के लिए बीजेपी ने बनाया राजनीतिक औजार
रॉबर्ट वाड्रा ने कहा कि उन पर लगातार राजनीतिक हमले होते हैं। उन्होंने ने दावा किया कि बीजेपी जब भी लोगों का ध्यान बंटाना चाहती है एक राजनीतिक औजार के तौर पर उन पर हमले करती है। वाड्रा ने कहा कि हमेशा उन्होंने कानून के मुताबिक अपने कारोबार में पारदर्शिता बरती है, लेकिन उन्हें निशाना बनाया गया और झूठ फैलाया गया और जिस तरह से उन्हें पेश किया गया उनके लिए बेहद कठिन स्थिति बन गई है। वाड्रा ने कहा कि 'मेरे बारे में धारणा इतनी गहरी हो गई है कि ऐसा लगता है जैसे कि किसी के लिए अब सच के कोई मायने नहीं रह गए हैं।'

हरियाणा और राजस्थान में उनके कारोबार के खिलाफ की जा रही जांच के अलावा उनकी कंपनी को प्रवर्तन निदेशालय की ओर से भेजे गए एक नोटिस पर उन्होंने कहा, 'साफ राजनीतिक प्रतिशोध है... वे जितना मेरा पीछा करते हैं... लोगों का ध्यान भटकाने की जब भी जरूरत होती है एक राजनीतिक औजार की तरह मुझ पर उनका हमला होता है।'

मीडिया से मिली नोटिस की जानकारी
हरियाणा में जांच पर वाड्रा ने कहा कि उन्हें अब तक कोई नोटिस नहीं मिला है, लेकिन उन्होंने इस संबंध में मीडिया में आई खबरें पढ़ी है। उन्होंने कहा, 'जब मुझे नोटिस मिलेगा तो मैं जांच पर और ईडी के नोटिसों पर प्रतिक्रिया दूंगा। चूंकि इन कार्रवाइयों में कानूनी मुद्दे जुड़े हैं, इसलिए इस स्तर पर मैं उस बारे में कोई टिप्पणी नहीं करूंगा।'

बीजेपी ने गठित किया है जांच आयोग
न्यायमूर्ति एसएन ढींगरा का एक सदस्यीय आयोग गुड़गांव के चार गांवों में वाड्रा की कंपनियों सहित कुछ कंपनियों को भूमि लाइसेंस दिए जाने के मामले में पड़ताल कर रहा है। हरियाणा की बीजेपी सरकार ने भूपेंद्र सिंह हुड्डा की पूर्व की कांग्रेस सरकार के दौरान वाणिज्यिक कॉलोनियां विकसित करने के वास्ते गुड़गांव के सेक्टर 83 में वाड्रा की कंपनी सहित कुछ कंपनियों को लाइसेंस दिए जाने में कथित अनियमितताओं की जांच के लिए मई में ढींगरा आयोग का गठन किया था। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने 17 नवंबर को कहा था कि आयोग जल्द ही अपनी रिपोर्ट पेश करेगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
रॉबर्टी वाड्रा, कांग्रेस, रॉबर्ट वाड्रा जमीन सौदा, हरियाणा सरकार, जमीन सौदों की जांच, प्रियंका गांधी वाड्रा, सोनिया गांधी, बीजेपी, मनोहर लाल खट्टर, Robert Vadra, Sonia Gandhi, Priyanka Gandhi Vadra, Congress, BJP, ML Khattar, Robert Vadra Land Deals
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com