विज्ञापन
This Article is From Aug 20, 2014

हुंदै की कॉम्पैक्ट एसयूवी खंड में प्रवेश की तैयारी

जोधपुर:

भारत में बाजार हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए कोरियाई वाहन कंपनी हुंदै अगले साल से कॉन्पैक्ट एसयूवी और बहु-उद्देश्यीय वाहन खंड में प्रवेश करने की तैयारी कर रही है।

कंपनी की हाल में पेश हैचबैक इलिट आई20 को मिली अच्छी प्रतिक्रिया और सीडान एक्सेंट की सफलता से उत्साहित कंपनी की भारतीय इकाई हुंदै मोटर इंडिया लिमिटेड (एचएमआईएल) को त्योहारी सत्र में जोरदार बिक्री की उम्मीद है।

एचएमआईएल के उपाध्यक्ष (बिक्री एवं विपणन) राकेश श्रीवास्ताव ने कहा, इस साल से हमने उन खंडों में प्रवेश करना शुरू किया है, जहां हम मौजूद नहीं हैं। हम आने वाले दिनों में भी ऐसे खंडों में प्रवेश करेंग, जहां हम फिलहाल मौजूद नहीं हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
हुंदै, एसयूवी, कॉम्पैक्ट कार, Hyundai, Hyundai Compact SUV, Compact Car