विज्ञापन
This Article is From Sep 16, 2021

हैदराबाद : 'एनकाउंटर' की धमकी के दो ही दिन बाद रेलवे ट्रैक पर मिली रेप-मर्डर आरोपी की लाश

पुलिस ने 30 साल के इस संदिग्ध पल्लकोंडा राजू की फोटो जारी करके 10 लाख इनाम की घोषणा की थी. आरोपी बच्ची का पड़ोसी था, जिसने कथित तौर पर रेप और हत्या की. लड़की रविवार को राजू के घर के अंदर मृत पाई गई थी और वह तभी से लापता था.

हैदराबाद में रेप-हत्या का आरोपी रेलवे ट्रैक पर मिला मृत

हैदराबाद:

तेलंगाना के एक मंत्री द्वारा 'एनकाउंटर' की चेतावनी देने के दो दिन हैदराबाद में छह साल की बच्ची से रेप और हत्या का आरोपी आज रेलवे ट्रैक पर मृत पाया गया. पुलिस ने बताया कि जब वह ट्रेन के सामने कूदा उस समय भागने की कोशिश कर रहा था.तेलंगाना पुलिस प्रमुख ने ट्विटर पर इस व्यक्ति की तस्वीर शेयर कर खबर की पुष्टि की है. मंगलवार को तेलंगाना के मंत्री मल्ला रेड्डी ने कहा था कि आरोपी एनकाउंटर में मारा जाएगा. रेड्डी ने हैदराबाद में संवाददाताओं से कहा कि हम रेपिस्ट और हत्यारे को पकड़ लेंगे. उसको पकड़कर एनकाउंट होगा. पुलिस ने 30 साल के इस संदिग्ध पल्लकोंडा राजू की फोटो जारी करके 10 लाख इनाम की घोषणा की थी. आरोपी बच्ची का पड़ोसी था, जिसने कथित तौर पर रेप और हत्या की. बच्ची रविवार को राजू के घर के अंदर मृत पाई गई थी और वह तभी से लापता था.

बच्ची 9 सितंबर को हैदराबाद के सिंगरेनी कॉलोनी स्थित अपने घर से लापता हो गई थी. उसका शव अगले दिन पड़ोसी के घर में चादर में लिपटा मिला था. पोस्टमार्टम में इस बात की पुष्टि हुई है कि बच्ची का यौन उत्पीड़न किया गया और गला घोंटकर हत्या की गई. शुरुआती रिपोर्टों में कहा गया था कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, लेकिन बाद में पता चला की ये सूचना झूठी थी. इसके बाद इलाके में विरोध और तनाव का माहौल पैदा हो गया था. आसपास के लोगों ने बच्ची और परिवार के लिए न्याय की मांग की.  कुछ ने पुलिस द्वारा मारे गए अपराधियों का जिक्र करते हुए आरोपी के एनकाउंटर की भी मांग की थी. मंत्री के टी रामाराव ने आरोपी की गिरफ्तारी की घोषणा करने वाले अपने पिछले ट्वीट को वापस लेते हुए उसे पकड़ने के लिए जन सहयोग मांगा था.

राव ने अपने पहले ट्वीट के स्क्रीनशॉट के साथ पोस्ट किया था कि मैं अपने ट्वीट को सही कर रहा हूं. मुझे गलत सूचना दी गई थी कि उसे गिरफ्तार कर लिया गया. मुझे अपने बयान पर खेद है. अपराधी फरार है. हैदराबाद पुलिस ने उसके लिए बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान शुरू किया है. आइये हम सब उसे पकड़वाने के लिए प्रयास करें, ताकि जल्द न्याय हो सके.इस घटना को लेकर कई नेताओं और फिल्म अभिनेताओं समेत कई हस्तियों ने दुख प्रकट किया था. सोशल मीडिया पर जनता ने भी इस घटना पर रोष जताया था.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com