विज्ञापन
This Article is From Mar 15, 2014

आगरा में पति ने की पत्नी की हत्या

आगरा:

आगरा में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी के हाथ पैर बांधकर लकड़ी के हथौड़े से पीटकर और कैंची घोपकर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। घटना के दौरान कमरा अंदर से बंद था और महिला के हाथ-पैर बिजली के तार से बंधे थे। टीवी का आवाज तेज होने के कारण उसके चिल्लाने की आवाज भी दब गई।

पुलिस निरीक्षक अरुण कुमार ने बताया कि प्राथमिक जांच और सबूतों से पता चलता है कि अपने तीन बच्चों के साथ अकेले रह रही 35-वर्षीया महिला की हत्या उसके पति ने की है। पड़ोसियों द्वारा सूचना देने के बाद पुलिस महिला के किराए के कमरे में पहुंची। पुलिस ने बताया कि मुख्य आरोपी के तौर पर महिला के पति की पहचान हुई है, जबकि उसके साथी की पहचान होनी अभी बाकी है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
हत्यारा पति, पत्नी की हत्या, पति ने ली पत्नी की जान, आगरा में महिला की हत्या, Husband Kills Wife, Woman Murdered In Agra
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com