यह ख़बर 23 जून, 2014 को प्रकाशित हुई थी

कोलकाता में सैकड़ों यात्री मेट्रो में फंसे

कोलकाता:

कोलकाता में सोमवार को मेट्रो रेल प्रणाली में तकनीकी खराबी आ जाने से पार्क स्ट्रीट और मैदान मेट्रो स्टेशनों के बीच सैकड़ों यात्री भूमिगत सुरंग में फंसे रहे। यात्रियों का कहना है कि इस दौरान उनको सांस लेने में तकलीफ हुई और कई यात्री दम घुटने से बीमार पड़ गए। लेकिन मेट्रो अधिकारियों ने इस बात से इनकार किया है।

यह घटना सोमवार की दोपहर उस समय हुई, जब दमदम की ओर जा रही एक मेट्रो रेल में पार्क स्ट्रीट स्टेशन से रवाना होने के बाद तकनीकी खराबी आ गई।

एक यात्री ने कहा, 'हम दो घंटे से ज्यादा अंधेरी सुरंग में फंसे रहे। वहां बिजली नहीं थी, एसी और पंखे काम नहीं कर रहे थे, जिससे यात्रियों को बेचैनी महसूस हो रही थी। कुछ लोग तो बीमार भी पड़ गए।'

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

एक अन्य यात्री ने कहा, 'यह बहुत बुरा अनुभव था। हम शारीरिक रूप से बेहद थक गए थे और सांस लेने में भी तकलीफ हो रही थी। वहां बिजली नहीं थी और यात्रियों को सकुशल निकालने के लिए समय पर उद्घोषणा भी नहीं की जा रही थी।' बाद में मेट्रो प्रशासन ने यात्रियों को पार्क स्ट्रीट मेट्रो स्टेशन से बाहर निकलवाया।