यह ख़बर 12 अक्टूबर, 2014 को प्रकाशित हुई थी

आंध्र तट से गुजरे हुदहुद के प्रभाव से तीन लोगों की मौत

हैदराबाद:

चक्रवाती तूफान हुदहुद पेड़ों को उखाड़ते और बिजली के खंभों को गिराते हुए विशाखापट्टनम तट से गुजरा, जबकि इस कारण आई बारिश से संबंधित घटनाओं में तीन लोगों की मौत हो गई।

आंध्र प्रदेश के मुख्य सचिव आईवीआर कृष्ण राव ने कहा, हुदहुद के प्रभाव से तीन लोगों की मौत की खबर है। उन्होंने बताया कि चक्रवात के दौरान 195 से 200 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार वाली आंधी से बहुत से पेड़ उखड़ जाने की खबर है। बिजली के खंभे और मोबाइल टॉवर भी उखड़ गए। इससे क्षेत्र में बिजली एवं संचार नेटवर्क प्रभावित हुआ है।

राव ने कहा कि विशाखापट्टनम, श्रीकाकुलम और विजियानगरम जिलों में लोगों से घरों में ही रहने को कहा गया है और यदि उनके मकानों की दीवारें कमजोर हैं, तो वे चक्रवात राहत केंद्रों में जा सकते हैं।

अधिकारियों ने कहा कि विशाखापट्टनम तट से गुजरा चक्रवात पहले घंटे में धीमा प्रतीत हो रहा है, लेकिन लोगों को परामर्श का पालन करना चाहिए, क्योंकि यह बाद में अचानक से भीषण हो सकता है। मुख्य सचिव ने बताया कि प्रभावित क्षेत्रों में एनडीआरएफ की टीमें तैनात की गई हैं।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com