सोशल मीडिया पर मुर्गा बना 'हीरो', लोग कहने लगे बुरे दिन अच्छे थे...

सोशल मीडिया पर मुर्गा बना 'हीरो', लोग कहने लगे बुरे दिन अच्छे थे...

फोटो सौजन्‍य : कार्टूनिस्‍ट काजल कुमार

नई दिल्ली:

महंगाई का असर आपकी जिंदगी पर ही नहीं सोशल मीडिया पर भी दिख रहा है। प्याज़ तो महंगा था ही अब अरहर की दाल की कीमतें भी आसमान छू रही हैं.. ऐसे में सोशल मीडिया पर नया हीरो है - मुर्गा

मुर्गे के ऐसे अच्छे दिन पहले कभी नहीं आए जब हर जगह उसका ज़िक्र हो रहा हो। आज ट्विटर से लेकर व्हाट्स ऐप और फेसबुक तक हर ओर मुर्गे की ही बांग सुनाई दे रही है औऱ मुर्गा जैसे छा गया है।

आम आदमी की दाल भले ही न गल रही हो, लेकिन मुर्गा सुपरहिट है।

सोशल मीडिया पर ये कार्टून जमकर चल रहा है। इसमें मुर्गी अपने बच्चे से कह रही है-

दाल से भी सस्ता हो गया है तू,
ध्यान से रहियो अब

ऐसे चुटकुलों की भरमार है  
एक दूसरा जोक सुनिये ...
 
"पहले मैं हमेशा दुखी रहता था
अच्छा खाना नहीं खा पाता था
और नॉन वेज तो जैसे नसीब ही नहीं होता था
लेकिन अब जिस रेट पर दाल लाता था उस रेट पर दो किलो चिकन आ जाता है ..."

पहले प्याज़ और अब अरहर की दाल की बढ़ती कीमतों से बीजेपी और मोदी विरोधियों को भी सरकार पर हमला करने के मौके मिल गए हैं। सरकार पर कटाक्ष करते हुये कई चुटकुले और जुमले चल रहे हैं जैसे
थैंक्यू # अच्छे दिन
हर घर मुर्गा, घर-घर मुर्गा
या फिर
हर घर मोदी, ‘अरहर’ मोदी

इस बीच दाल ने बड़ी इज्ज़त कमा ली है... सोशल मीडिया पर दाल को लेकर कई चुटकुले हैं जैसे "अहमदाबाद के रेस्टोरेंट के बाहर बोर्ड लगा दिया गया है..दाल तड़का ऑर्डर करने पर पैन कार्ड दिखाना अनिवार्य होगा।"

सोये हुये शायर भी सोशल मीडिया पर जाग गये हैं...

तू अपने ग़रीब होने का दावा न कर ए दोस्त,
हमने देखा है तुझे बाज़ार में अरहर की दाल खरीदते...

उधर ट्वीटर पर भी चल रहे ट्रेंड भी सरकार की टांग खिंचाई कर रहे हैं।
#BureDinAchcheThey

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

तो महंगाई के बहाने चल रहे चुटकुले सरकार के लिए मुश्किल बन रहे हैं। प्रधानमंत्री और उनके वित्तमंत्री के लिये ये कुछ करने का वक्त है, क्योंकि सोशल मीडिया पर लोग कह रहे हैं कि मोदी जी ने जो कहा वो कर दिखाया न खाऊंगा न खाने दूंगा।