विज्ञापन
This Article is From Feb 20, 2013

उम्मीद है संसद सत्र लाभकारी साबित होगा : पीएम

उम्मीद है संसद सत्र लाभकारी साबित होगा : पीएम
नई दिल्ली: गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे की हिन्दू आतंक संबंधी टिप्पणी के लिए माफी मांगे जाने तक बजट सत्र की कार्यवाही में बाधा डालने की बीजेपी की चेतावनी के बीच प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा कि यह सभी राजनीतिक दलों का कर्तव्य है कि वे संसद की कार्यवाही सुचारू रूप से चलने दें।

बजट सत्र शुरू होने से एक दिन पहले लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक के बाद मनमोहन सिंह ने संवाददाताओं से कहा, संसद चर्चा और बहस का मंच है। रचनात्मक और लाभकर चर्चाओं से देश के सामने खड़ी कई समस्याओं के समाधान की आम सहमति का रास्ता बनेगा।

शिंदे के माफी मांगने तक संसद की कार्यवाही ठप करने की मुख्य विपक्षी दल की चेतावनी के बावजूद प्रधानमंत्री ने कहा, मुझे उम्मीद है कि यह सत्र लाभकारी साबित होगा। उन्होंने कहा कि देश के सामने कई आर्थिक चुनौतियां हैं और सभी राजनीतिक दल मिल कर रचनात्मक चर्चाओं के जरिए उनका समाधान खोजने में सहयोग करें।

उधर, बैठक के बाद लोकसभा में विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज ने चेतावनी दी कि शिंदे जब तक बीजेपी पर 'हिन्दू आतंकी' शिविर चलाने के अपने आरोप को वापस लेकर माफी नहीं मांगते संसद की कार्यवाही चल पाना संभव नहीं है। उन्होंने कहा, हम संसद की कार्यवाही सुचारू रूप से चलाने के पक्ष में हैं। लेकिन सदन अच्छे से चले, इसके लिए पूर्व शर्त यह है कि शिंदे ने हम पर जो आरोप लगाए हैं, पहले उसका निराकरण हो।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
संसद सत्र, बजट सत्र, सुशील कुमार शिंदे, मनमोहन सिंह, बीजेपी, Budget Session, Parliament Session, Lok Sabha Speaker, BJP