कैथल:
हरियाणा सरकार ने राज्य के सिखों के लिए अलग से सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी यानी एसजीपीसी का एलान कर दिया है। आज कैथल में राज्य के सिखों के एक सम्मेलन में मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा ने अलग से एचएसजीपीसी का एलान किया। अब तक हरियाणा के गुरुद्वारे अकाली दल के एसजीपीसी के नियंत्रण में थे।
दरअसल हरियाणा के सिख नेताओं का कहना था कि अलग एसजीपीसी के गठन से राज्य के सिखों का सशक्तिकरण होगा। हालांकि एसजीपीसी के अध्यक्ष अवतार सिंह मक्कड़ का कहना है कि सरकार के इस फैसले से सिखों की हालत और खराब होगी।
वहीं पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल भी अलग एसजीपीसी के गठन का लगातार विरोध कर रहे थे। बादल ने कहा कि हरियाणा का कदम इस साल अक्तूबर में होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए 'राजनीतिक रूप से प्रेरित' है, जबकि यह मुद्दा लंबे समय से लंबित रहा है।