विज्ञापन
This Article is From Jul 06, 2014

हरियाणा में सिखों के लिए होगी अलग गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी

फाइल फोटो

कैथल:

हरियाणा सरकार ने राज्य के सिखों के लिए अलग से सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी यानी एसजीपीसी का एलान कर दिया है। आज कैथल में राज्य के सिखों के एक सम्मेलन में मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा ने अलग से एचएसजीपीसी का एलान किया। अब तक हरियाणा के गुरुद्वारे अकाली दल के एसजीपीसी के नियंत्रण में थे।

दरअसल हरियाणा के सिख नेताओं का कहना था कि अलग एसजीपीसी के गठन से राज्य के सिखों का सशक्तिकरण होगा। हालांकि एसजीपीसी के अध्यक्ष अवतार सिंह मक्कड़ का कहना है कि सरकार के इस फैसले से सिखों की हालत और खराब होगी।

वहीं पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल भी अलग एसजीपीसी के गठन का लगातार विरोध कर रहे थे। बादल ने कहा कि हरियाणा का कदम इस साल अक्तूबर में होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए 'राजनीतिक रूप से प्रेरित' है, जबकि यह मुद्दा लंबे समय से लंबित रहा है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
हरियाणा, कैथल, सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी, एसजीपीसी, भूपिंदर सिंह हुड्डा, पंजाब, Haryana, Kaithal, SGPC, Haryana Chief Minister Bhupinder Singh Hooda, Punjab
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com