विज्ञापन
This Article is From Aug 19, 2015

ऑनर किलिंग : कथित तौर पर धड़ से अलग किया बहन का सिर, सिर समेत फरार

ऑनर किलिंग : कथित तौर पर धड़ से अलग किया बहन का सिर, सिर समेत फरार
प्रतीकात्मक तस्वीर
शाहजहांपुर: यूपी के शाहजहांपुर में ऑनर किलिंग का बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है। दो सगे भाइयों ने कथित तौर पर अपनी बहन के सिर को धड़ से अलग कर दिया और सिर लेकर फरार हो गए। उन्होंने ऐसा इसलिए किया क्योंकि वह कथित तौर पर अपने प्रेमी से मिलने गई थी। इस घटना के बाद से इलाके में दहशत फैली हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और दोनों भाइयों की तलाश में जुट गयी है।

बावनी चौकी गांव में रहने वाले इन दोनों भाइयों की 18 साल की बहन कथित तौर पर किसी लड़के से प्यार करती थी और उससे शादी करना चाहती थी। इसको लेकर दोनों भाई नाराज़ थे। कथित तौर पर मंगलवार को जब वह घर से भागकर उस लड़के के घर चली गई, तब दोनों भाई उसको वहां से जबरन गांव की चौपाल में ले आए और उसका सिर काट दिया। इसके बाद से वे फरार हैं।

थाना परौर के तहत आने वाले बावनी चौकी गांव में छोटी बहन के सिर को एक ही बार में उसके धड़ से अलग कर दिया गया। वे उसे कथित तौर पर पीटते हुए चौपाल तक लेकर आए। पुलिस मामले की जांच कर रही है और खोजबीन में जुटी है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ऑनर किलिंग, Honor Killing, शाहजंहापुर, अपराध, Crime, हिन्दी समाचार, हिन्दी न्यूज, Hindi News, Hindi Samachar