विज्ञापन
This Article is From Mar 04, 2013

पाक के लिए जासूसी के मामले में भारतीय गृहमंत्रालय अधिकारी से पूछताछ

पाक के लिए जासूसी के मामले में भारतीय गृहमंत्रालय अधिकारी से पूछताछ
नई दिल्ली: पाकिस्तान के साथ खुफिया सूचनाएं बांटने के आरोप में गृहमंत्रालय के एक अधिकारी से पूछताछ की जा रही है।

सूत्रों के अनुसार, यह अधिकारी उस कम्प्यूटर एक्सपर्ट सुमार खान के संपर्क में था, जिसे पिछले माह राजस्थान पुलिस ने गिरफ्तार किया था। सुमार खान को भारत द्वारा हाल ही में पोखरन में भारत-पाक सीमा से सटे इलाके में भारतीय वायुसेना द्वारा किए गए अभ्यास 'आइरन फिस्ट' की महत्वपूर्ण जानकारियां पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी इंटर-सर्विसेज़ इंटेलिजेंस (आईएसआई) को देने का आरोप है।

इस अभ्यास के दौरान भारतीय वायुसेना ने अपनी युद्धकला और संपूर्ण शक्ति का प्रदर्शन किया था, और इस दौरान राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह तथा रक्षामंत्री एके एंटनी मौजूद थे।

राजस्थान पुलिस के मुताबिक सुमार खान ने भारतीय सैन्य गतिविधियों तथा डिफेन्स इंस्टॉलेशनों से जुड़ी जानकारियां पाकिस्तान को सौंपीं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पाकिस्तान जासूसी, आईएसआई, भारतीय गृहमंत्रालय, भारतीय वायुसेना, सुमार खान, Inter-Services Intelligence, Pakistan, Rajasthan Police, Sumaar Khan, ISI