विज्ञापन
This Article is From Jul 15, 2014

समाचार पत्र का संपादक तीन लोगों की हत्या का दोषी करार

अगरतला:

त्रिपुरा की एक अदालत ने एक अखबार के संपादक को तीन लोगों की हत्या का दोषी पाया है। गुरुवार को अदालत दोषी संपादक को सजा सुनाएगी। 76 साल के सुशील चौधरी दैनिक गणदूत नाम के बांग्ला अखबार के मालिक भी हैं।

त्रिपुरा की राजधानी अगरतला में 19 मई 2013 को अखबार के दफ्तर में मैनेजर रंजीत चौधरी, प्रूफ रीडर सुजीत भट्टाचार्य और ड्राइवर बलराम घोष की हत्या कर दी गई थी। इस मामले की सुनवाई करीब एक साल तक चली। ड्राइवर बलराम की पत्नी की गवाही के बाद जिला कोर्ट ने सुशील चौधरी को मामले में दोषी करार दिया।

पुलिस के मुताबिक, सुशील चौधरी जमीन की सौदेबाजी का काम करते थे। जब मैनेजर रंजीत चौधरी ने इसका खुलासा करने की धमकी दी तो संपादक ने ड्राइवर के साथ मिलकर मैनेजर की हत्या कर दी। शोरगुल सुनकर प्रूफ रीडर सुजीत भट्टाचार्य प्रथम तल पर स्थित प्रबंधक के कार्यालय में पहुंचे तो उनका सामना चाकू हाथ में लिए चालक से हुआ। दोनों के बीच लड़ाई हुई और दोनों ने एक-दूसरे को चाकू मारा।

समाचार पत्र मालिक पर चिकित्सकीय मदद तत्काल नहीं मांगने का भी आरोप लगाया गया। इस विलंब की वजह से काफी खून बह गया और प्रूफ रीडर और चालक की मौत हो गई।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दैनिक गणदूत, सुशील चौधरी, त्रिपुरा, अखबार का संपादक, संपादक पर हत्या का आरोप, Dainik Gandoot, Sushil Chowdhury, Triple Murder, Tripura, Newspaper Editor