झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने रविवार को दोपहर दो बजे झारखंड के मुख्यमंत्री (Chief Minister) के रूप में शपथ ग्रहण की. इससे पहले उन्होंने राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) को लेकर अपनी स्थिति स्पष्ट की और कहा कि एनआरसी (NRC) लागू करने योग्य नहीं है. सोरेन ने ट्वीट किया, "मुझे नहीं लगता कि एनआरसी लागू करने योग्य है और इसे लागू करना संभव भी है. पूरा देश नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ खड़ा हो गया है. यह तब हो रहा है, जब हमारा देश आर्थिक संकट से गुजर रहा है. हम लोगों को फिर से कतार में खड़ा नहीं कर सकते हैं, जैसा कि नोटबंदी के दौरान हुआ था."
यह भी पढ़ें: Jharkhand के मुख्यमंत्री बने Hemant Soren
एक अन्य ट्वीट में सोरेन ने 'नोटबंदी' का जिक्र करते हुए कहा, "नोटबंदी के कारण कई लोगों की जान चली गई. इसकी क्या आवश्यकता है? खोए हुए जीवन की जिम्मेदारी कौन लेगा? सीएए के विरोध को भी सरकार पुलिस के माध्यम से शांत करना चाह रही है. यह लोकतंत्र नहीं, कुछ और है."
“I don't think NRC is feasible or implementable. The entire country is up in arms against CAA. This is happening while our country is going through an economic crisis. We can't make people stand in queue again like the way it happened during 1/2https://t.co/4kKMYcnKxu
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) December 29, 2019
demonetisation. Many people lost their lives. What's the need of such acts? Who will take responsibility for the lives lost? Even in these protests, the government is quelling dissent through police force. This is not democracy, it's something else” 2/2
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) December 29, 2019
उल्लेखनीय है कि झारखंड विधानसभा चुनाव में कांग्रेस, जेएमएम (JMM) और आरजेडी के गठबंधन को बहुमत प्राप्त हुआ है. गठबंधन के मुख्यमंत्री के रूप में हेमंज सोरेन ने रविवार दोपहर दो बजे शपथ ली. बता दें, रांची के मोरहाबादी मैदान में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, RJD नेता तेजस्वी यादव, AAP सांसद संजय सिंह, DMK नेता एमके स्टालिन व लेफ्ट के कई नेताओं ने शिरकत की थी.
Video: झारखंड के 11वें मुख्यमंत्री बने हेमंत सोरेन
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं