New Delhi:
बीजेपी के मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के इस्तीफे की मांग पर जस्टिस हेगड़े ने कहा कि अगर उनकी खनन घोटाला रिपोर्ट पर येदियुरप्पा को इस्तीफे के लिए कहा जा सकता है तो शीला दीक्षित के साथ भी ऐसा ही होना चाहिए। हेगड़े ने ये बात एनडीटीवी के एक कायर्क्रम में बहस के दौरान कही लेकिन प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्यमंत्री नारायणसामी ने इस मांग को सिरे से खारिज कर दिया। हेगड़े की दलीलों का जवाब देते हुए नारायणसामी ने कहा कि सीएजी रिपोर्ट में किसी को दोषी करार नहीं दिया गया है। इसलिए शीला दीक्षित को इस्तीफा देने की जरूरत नहीं है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
शीला दीक्षित, संतोष हेगड़े, रिपोर्ट, कॉमनवेल्थ घोटाला