
मौसम विभाग ने मछुआरों को समुद्र में नहीं जाने की सलाह दी है
भुवेनश्वर:
ओडिशा में उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी और राज्य के निकटवर्ती तटीय क्षेत्र में बने कम दबाव के क्षेत्र के कारण अगले 24 घंटे में भारी बारिश होने का अनुमान है. भारतीय मौसम विभाग द्वारा जारी एक बुलेटिन के अनुसार उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी और उसके आसपास ऊपरी चक्रवाती हवा के प्रभाव के कारण उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी और इसके आसपास तटीय ओडिशा में एक कम दबाव का क्षेत्र बना है.
मौसम विभाग ने बताया कि अगले 24 घंटे के दौरान ओडिशा के तटीय जिलों के ज्यादातर स्थानों पर बारिश और गरज के साथ छीटें पड़ने का अनुमान है. विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान दक्षिण ओडिशा के एक या दो स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश और उत्तर ओडिशा के एक या दो स्थानों पर भारी बारिश होने की चेतावनी दी हैं. इसके प्रभाव के तहत ओडिशा के तटीय इलाकों और इसके आसपास दक्षिण पूर्वी दिशा से 45-50 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से तेज आंधी आने और इसकी गति 60 किलोमीटर प्रति घंटा तक होने का अनुमान है.
समुद्र पर भी स्थिति बेहद खराब रहेगी और मछुआरों को समुद्र में नहीं जाने की सलाह दी गयी है. इस बीच यहां विशेष राहत आयुक्त कार्यालय पर पहुंची सूचना के अनुसार पूरे राज्य में बारिश होने की रिपोर्ट है.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
मौसम विभाग ने बताया कि अगले 24 घंटे के दौरान ओडिशा के तटीय जिलों के ज्यादातर स्थानों पर बारिश और गरज के साथ छीटें पड़ने का अनुमान है. विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान दक्षिण ओडिशा के एक या दो स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश और उत्तर ओडिशा के एक या दो स्थानों पर भारी बारिश होने की चेतावनी दी हैं. इसके प्रभाव के तहत ओडिशा के तटीय इलाकों और इसके आसपास दक्षिण पूर्वी दिशा से 45-50 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से तेज आंधी आने और इसकी गति 60 किलोमीटर प्रति घंटा तक होने का अनुमान है.
समुद्र पर भी स्थिति बेहद खराब रहेगी और मछुआरों को समुद्र में नहीं जाने की सलाह दी गयी है. इस बीच यहां विशेष राहत आयुक्त कार्यालय पर पहुंची सूचना के अनुसार पूरे राज्य में बारिश होने की रिपोर्ट है.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं